Swift से लेकर Brezza पर 95000 का डिस्काउंट, Maruti ने किया स्टॉक क्लियर
Maruti Suzuki Stock Clearance Discount: साल का आखिरी महीना खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में इस समय एक नई कार खरीदने पर आप काफी अच्छा डिस्काउंट पा सकते हैं। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी तेजी से अपना पुराना स्टॉक क्लियर करने में लगी है। दिसंबर के आखिरी हफ्ते में कंपनी ने स्पेशल डिस्काउंट ऑफर कर डाला है, ताकि बिक्री को बूस्ट मिले और पुराना माल फटाफट बिक जाये। अगर आप इन दिनों मारुति स्विफ्ट, ब्रेजा या वैगन-आर में से कोई भी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इन कारों पर 95,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। आइये जानते हैं...
Maruti Swift, Brezza और WagonR पर 95000 रुपये डिस्काउंट
मारुति सुजुकी स्विफ्ट खरीदने का यह सबसे अच्छा मौका है। इस इस कार पर आपको पूरे 95000 रुपये तक की बचत का मौका मिल सकता है। इस कार की कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है। कार में 1.2L का पेट्रोल इंजन लगा है। इसके अलावा Brezza पर आप इस महीने 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। इस SUV में 1.5L का पेट्रोल इंजन लगा है। इसकी कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं इस महीने वैगन-आर कार खरीदने पर आप पूरे 67100 रुपये की बचत कर सकते हैं।
Mahindra ने दिया शानदार डिस्काउंट
अगर आप इस महीने महिंद्रा की नई SUV खरीदने की सोच रहे हैं तो आप पूरे 3 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस महीने अगर आप महिंद्रा XUV400 को खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इस गाड़ी पर पूरे 3.1 लाख रुपये तक छूट का फायदा उठा सकते हैं। यह डिस्काउंट सिर्फ XUV400 के टॉप-स्पेक EL Pro वेरिएंट पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। Mahindra XUV400 की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 16.74 लाख रुपये से 17.69 लाख रुपये तक है। इसमें 39.4kWh और 34.5kWh का बैटरी पैक दिया गया है।
अगर आप महिंद्रा बोलोरो को दिसंबर में खरीदते हैं तो आप को इस गाड़ी पर 1.50 लाख रुपये तक की बचत होगी, यह बचत इसके टॉप-स्पेक B6 Opt वेरिएंट पर। इसके अलावा स्कॉर्पियो क्लासिक पर आप 1.45 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। वहीं XUV700 को इस महीने खरीदने का विचार कर रहे हैं तो जल्दी करें क्योंकि इस पर पूरे 80,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट एंट्री-लेवल MX और मिड-स्पेक AX3 और AX5 वेरिएंट्स पर दिया जा रहा है। Bolero Neo के टॉप वेरिएंट N10 और N10 Opt पर 1.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: 6 Airbags के साथ आती हैं ये सस्ती कारें, कीमत 5.92 लाख से शुरू