whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Maruti की कारें 32500 रुपये तक महंगी, Hyundai से लेकर Tata भी दे सकती है झटका

Car Price hike: Maruti Suzuki एक बार फिर अपनी कारों के दाम बढ़ाने जा रही है। जनवरी में कंपनी ने 4% तक कीमतों में इजाफा किया था लेकिन इस बार यह काफी ज्यादा होने वाला है। सोर्स के मुताबिक हुंडई से लेकर टाटा की कारें भी महंगी हो सकती हैं...
02:11 PM Jan 24, 2025 IST | Bani Kalra
maruti की कारें 32500 रुपये तक महंगी  hyundai से लेकर tata भी दे सकती है झटका

Car Price hike: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी एक बार फिर अपनी कारों की कीमतों ममे इजाफा करने जा रही है। आपको बता दे कि इसी महीने कंपनी ने अपनी कारों की कीमतों में 4% तक का इजाफा किया था। इस बात फिर मारुति ने अपनी गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाने का निर्णय बढ़ती इनपुट कॉस्ट के चलते लिया है। आइये जानते हैं कितनी महंगी होने जा रही हैं मारुति की कारें..

Advertisement

मारुति की कारों में 32,500 रुपये तक का इजाफा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति सुजुकी की कारें अगले महीने से 5,000 रुपये से लेकर 32,500 रुपये रुपये तक महंगी होने जा रही हैं। S-Presso की कीमत में सबसे कम 5,000 रुपये तक का इजाफा होगा तो वहीं Wagon R की कीमत 15,000 रुपये तक बढ़ा दी गई है। इसके अलावा Swift की कीमत में 5,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। इतना ही नहीं Brezza और Grand Vitara की कीमतों में भी 25,000 रुपये तक बढ़ा  दिए गये हैं।

Advertisement

मारुति की एंट्री-लेवल छोटी कार Alto K10 की कीमत में 19,500 रुपये तक महंगी हो गई है। इसके अलावा Baleno की कीमत में 9,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो गई है। वहीं, कॉम्पैक्ट एसयूवी Fronx की कीमत में 5,000 रुपये तक बढ़ोतरी की गई है। कॉम्पैक्ट सेडान Dzire की कीमत में 10,000 रुपये तक बढ़ोतरी की है।

Advertisement

Maruti e Vitara की तैयारी

ऑटो एक्सपो 2025 में मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी e Vitara को पेश किया था। इसमें दो बैटरी पैक दिया गया है,  और दावा किया गया हैं कि फुल चार्ज में यह 500 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर कर सकती है। इसमें लेवल 2 ADAS फीचर्स भी दिए गए हैं। इस फीचर के साथ आने वाली यह मारुति की पहली कार बन गई है। जल्द ही भारत में इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। e Vitara की कीमत 17 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक से होगा। लेकिन पहली नजर में यह कार इम्प्रेस करने में सफल नहीं हुई।

Hyundai से लेकर Tata भी दे सकती है झटका

सोर्स के मुताबिक हुंडई मोटर इंडिया से लेकर टाटा मोटर्स और अन्य कार कंपनियां भी अगले महीने अपनी कारों की कीमतों में इजाफा कर सकती हैं। गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाने का निर्णय बढ़ती इनपुट कॉस्ट के चलते लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: अब Flex Fuel से भी चलेगी Hero की सबसे सस्ती बाइक, इतनी होगी माइलेज

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो