Maruti की ये 3 कार हैं लोगों की फेवरेट, CNG इंजन, 34 की माइलेज, कीमत भी कम
Maruti cng cars under 10 lakhs details in hindi: लोग किफायती कीमत वाली हाई माइलेज गाड़ियों को ज्यादा पसंद करते हैं। इसके अलावा बाजार में हैचबैग सेगमेंट में सीएनजी गाड़ियों की ज्यादा डिमांड है। मारुति सुजुकी इस सेगमेंट में अलग-अलग प्राइस कैप में गाड़ियां ऑफर कर रही है।
आंकड़ों पर गौर करें तो फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में बिकने वाली टॉप तीन हैचबैक कार मारुति सुजुकी की हैं। इसमें Wagon R के 200177 यूनिट्स की बिक्री हुई, दूसरे नंबर पर Baleno के 195607 यूनिट्स और Swift के 195321 यूनिट्स की सेल हुई है। आइए आपको इन गाड़ियों के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।
Maruti Wagon R में 1.2 लीटर का इंजन
यह कार शुरुआती कीमत 6.70 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार का सीएनजी वर्जन 7.77 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। कंपनी इसके CNG इंजन में 34.05 km/kg की माइलेज निकलने का दावा करती है। इस कार में 1.2 लीटर इंजन का पेट्रोल इंजन मिलता है। Wagon R में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह कार हाई स्पीड के लिए 90 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क देती है।
Maruti Baleno में 318 लीटर का बड़ा बूट स्पेस
कार शुरुआती कीमत 8.03 लाख रुपये में आती है, इस कार का सीएनजी वेरिएंट 10.08 लाख रुपये में ऑफर किया जा रहा है। कंपनी इसके सीएनजी इंजन में 30.61km/kg तक की माइलेज मिलने का दावा करती है। Baleno में 55 लीटर का फ्यूल टैंक और 318 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। यह कार छह अट्रैक्टिव मोनोटॉन कलर ऑप्शन में मिलती है। कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग और हिल-होल्ड असिस्ट का फीचर मिलता है।
Maruti Swift में दो ट्रांसमिशन और हाई पावर
यह कार शुरुआती कीमत 7.57 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। कार का सीएनजी वर्जन 9.72 लाख रुपये में मिलता है। कंपनी 9 मई को इसका नया अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने वाली है। फिलहाल बाजार में मौजूद कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन के साथ 1.2-लीटर का इंजन मिलता है। CNG में यह कार करीब 30.90km/kg तक की माइलेज देती है। कार में चार वेरिएंट और 9 अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं।
ये भी पढ़ें: Scorpio N की रफ्तार कम करने आई Toyota की नई कार, 8 सीट और वुडन पैनल, जानें इसमें क्या है खास?