होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

34kmpl की माइलेज, 6.66 लाख कीमत, Maruti की इस कार के हर दिन बिक रहे 500 यूनिट्स

Maruti अपनी इस 5 सीटर कार पर 45000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। ये कार सीएनजी और पेट्रोल दोनों इंजन पावर में अवेलेबल है।
03:47 PM Oct 05, 2024 IST | Amit Kasana
Advertisement

Maruti Wagon R mileage and price: मारुति सुजुकी इंडिया में किफायती दाम पर हाई माइलेज कार देने के लिए जानी जाती है। अक्टूबर 2024 में कंपनी अपनी हाई सेल कार में से एक Maruti Wagon R पर 45000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। ये कार सीएनजी इंजन पावरट्रेन में 34kmpl की माइलेज देती है। वहीं, कार शुरुआती कीमत 6.66 लाख ऑन रोड में अवेलेबल है, जिस पर डिस्काउंट लागू होगा। कार का टॉप मॉडल 8.92 लाख रुपये ऑन रोड पर ऑफर किया जा रहा है।

Advertisement

बता दें कंपनी अपनी इस कार का इलेक्ट्रिक वर्जन जल्द ही पेश करने वाली है। हाल ही में Maruti Wagon R के ईवी वर्जन को सड़क पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। जानकारी के अनुसार ये कार 341 लीटर के बड़े बूट स्पेस के साथ आती है। ये फैमिली कार है, जिसमें रियर सीट पर एसी वेंट और सीट पर चाइल्ड एंकरेज मिलती है।

Maruti Wagon R में ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन

Maruti Wagon R के हर दिन 500 से ज्यादा यूनिट्स बिकते हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो बीते अगस्त में इस कार के कुल 16450 यूनिट्स की सेल हुई। जबकि जुलाई में इसके 16191 यूनिट्स की सेल हुई है। बता दें कार का पेट्रोल वर्जन 25.19 kmpl की माइलेज देता है। कार में ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन आते हैं। कंपनी अपनी इस कार में चार वेरिएंट ऑफर करती है। इसमें आठ कलर ऑप्शन मिलते हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें: 70 से 80 तक का माइलेज, कीमत मात्र 59,999 से शुरू, ये हैं भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 सबसे सस्ती बाइक

Maruti Suzuki Wagon R 
Key Specifications
Fuel TypePetrol
Engine1197 cc
Transmission
Manual & Automatic (AMT)
Mileage
23.56 to 34 kmpl
Power
89 bhp @ 6000 rpm
Torque
113 Nm @ 4400 rpm

Maruti Wagon R में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और सेफ्टी के लिए छह एयरबैग

Maruti Wagon R में 1.2 लीटर का इंजन मिलता है, ये कार 90 PS की पावर और 89 Nm टॉर्क देता है। यह 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। कार के टॉप मॉडल में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कार में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर अवेलेबल हैं। मारुति की इस कार में डुअल कलर ऑप्शन आते हैं। इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और सेफ्टी के लिए छह एयरबैग मिलते हैं।

Maruti Suzuki Wagon R 
Monthly Sales
MonthSales No.
Apr 202417,850
May 202414,492
Jun 202413,790
Jul 202416,191
Aug 202416,450

 

Maruti Suzuki Wagon R का बाजार में Tata Tiago से है मुकाबला

Maruti Suzuki Wagon R बाजार में Tata Tiago से कम्पीट करती है। यह कार शुरुआती कीमत 6.97 लाख रुपये में आती है। कार में 1.2 लीटर इंजन दिया गया है। कार में पांच वेरिएंट ऑफर किए जा रहे हैं, इसका टॉप वेरिएंट 10.72 लाख रुपये में अवेलेबल है। इसका सीएनजी वर्जन शुरुआती कीमत 8.10 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिल रहा है। कार में 15 इंच के डुअल अलॉय व्हील मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: 19 kmpl की माइलेज, 5.99 लाख कीमत, इस नई कार में सामान रखने के लिए दिया गया 540 लीटर का बड़ा बूट स्पेस

Open in App
Advertisement
Tags :
Maruti Wagon R
Advertisement
Advertisement