चुनाव 2024खेलipl 2024वीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीipl 2023भारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

4 सेकंड में पकड़ती है स्पीड, ये है Maybach S680, इंडिया में Kangana Ranaut समेत कुछ चुनिंदा लोगों के पास...

कार में 120kmph की स्पीड पर सेफ्टी अलर्ट जारी होता है। यह हाई क्लास कार 10 एयरबैग के साथ आती है। कार में एडवांस सेफ्टी फीचर्स जैसे एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डिस्क ब्रेक और रियर सीट पर चाइल्ड बेल्ट मिलती है।
04:14 PM Jun 26, 2024 IST | Amit Kasana
Advertisement

Maybach sedan and SUV in India: मर्सिडिज इंडिया में हाई क्लास लुक और लग्जरी इंटीरियर वाली गाड़ियां ऑफर करता है। कंपनी की ऐसे ही एक स्मार्ट सेडान कार है Mercedes Maybach S680 जो इंडिया में कुछ चुनिंदा लोगों के पास है। हाल ही में इसे दवा कंपनी British Biologicals के डायरेक्टर V.S. Reddy ने खरीदा है। जिनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बता दें रेड्डी को महंगी कारों का शौक है और उनके पास Bentley Mulsanne EWB Centenary Edition है, जिसकी कीमत करीब 14 करोड़ है।

Advertisement

 

 

Advertisement

Mercedes Maybach S680 में तीन कलर ऑप्शन

Mercedes Maybach S680 की बात करें तो यह इंडिया में 4.23 करोड़ रुपये ऑन रोड पर आती है। कार में तीन स्मार्ट कलर Obsidian Black, Graphite Grey और Mojave Silver अवेलेबल हैं। यह हाई पावरट्रेन कार सड़क पर 7.5 kmpl की माइलेज निकालती है। कार में सुपरफास्ट 5980 cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह हाई स्पीड कार है, जो 250 kmph की टॉप स्पीड देती है, कार 4.5 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है।

 

 

Mercedes Maybach S680 में हाई पावर के लिए 12 सिलेंडर इंजन

Mercedes Maybach S680 में 12 सिलेंडर इंजन है, जो रेत, पानी, पहाड़ और खराब रास्तों पर हाई पावर जनरेट करता है। यह टर्बों इंजन है, जो तेज स्पीड के लिए एडिशन पावर जनरेट करने में मदद करता है। इसमें हाई पिकअप के लिए 603 bhp पावर पर 5250 rpm और 900 Nm टॉर्क पर 2000 rpm मिलता है। एक बार फुल टैंक होने पर यह कार 602 km तक चलती है।

 

 

Mercedes Maybach S680 में ऑल व्हील ड्राइवर ऑप्शन

Mercedes Maybach S680 में ऑल व्हील ड्राइवर कार है, जिसमें कार के चारों टायरों पर एक साथ पावर जाती है, जिससे यह सड़क पर स्मूथ राइड देती है। कार के डायमेंशन की बात करें तो यह कार 5469 mm की लंबाई, 2109 mm की चौड़ाई और 1510 mm की हाइट के साथ आती है। कार में जबरदस्त 3396 mm का व्हीलबेस है, जिससे यह लो फ्लोर होते हुए भी जमीन पर टच नहीं होती और स्मूथ राइड देती है। बता दें कार और जमीन के बीच की दूरी को ग्राउंड क्लीयरेंस कहते हैं। कार का कुल वजन 2360 kg का है।

 

 

 120kmph की स्पीड पर सेफ्टी अलर्ट देती है ये कार

इस हाई स्पीड कार में 120kmph की स्पीड पर सेफ्टी अलर्ट जारी होता है। यह हाई क्लास कार 10 एयरबैग के साथ आती है। कार में एडवांस सेफ्टी फीचर्स जैसे एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डिस्क ब्रेक और लेन अलर्ट, रियर सीट पर चाइल्ड बेल्ट आदि मिलते हैं।

 

ये भी पढ़ें: Maruti की गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट, Alto पर 62,500 तो Wagon R पर 65,000 रुपये हुए कम

 

Maybach S-Class में आते हैं ये फीचर्स

 

Maybach GLS Owners Of Bollywood
Kangana Ranaut
Shahid Kapoor
Taapsee Pannu
Rakul Preet Singh
Shilpa Shetty
Neetu Singh
Ajay Devgn
Ranveer Singh
Deepika Padukone
Kriti Sanon
Ayushmann Khurrana
Sonu Sood

 

 

V.S. Reddy अपनी नई कार के साथ

 

ये भी पढ़ें: 17 जुलाई को लॉन्च होगी ये बिग साइज SUV, टोयोटा की Innova और Fortuner को देगी टक्कर

ये भी पढ़ें: Hyundai I40 हैचबैक कार, Fronx से कैसे अलग? 45 लीटर का फ्यूल टैंक और 16 इंच के अलॉय व्हील

Advertisement
Tags :
Mercedes Maybach S680
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement