10 अप्रैल को MG Hector का Blackstorm एडिशन होगा लॉन्च, जानें क्या होगा खास
MG Hector Blackstorm Edition: एमजी मोटर इंडिया अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी हेक्टर (Hector) का अब नया ब्लैकस्टॉर्म एडिशन (Blackstorm Edition) लॉन्च करने जा रही है। 10 अप्रैल को कंपनी इस नए एडिशन को पेश करेगी और उसी समय इसकी कीमत का भी खुलासा होगा। नये एडिशन में कुछ नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
लॉन्च से पहले ही कंपनी इसकी एक इमेज शेयर की है। हेक्टर अपने सेगमेंट की सबसे बेहतरीन एसयूवी है और काफी समय से इसने भारतीय घरों में आपकी एक खास जगह भी बना ली है। आइये जानते हेक्टर नये ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में क्या खास आपको मिलने वाला है।
Hector Blackstorm Edition क्या होगा खास ?
नए एडिशन की एक तस्वीर कंपनी ने शेयर की है, जिसके मुताबिक हेक्टर के डिजाइन में नयापन देखने को मिलेगा। इसके फ्रंट में डार्क क्रोम ग्रिल, स्मोक्ड हेडलैम्प्स, स्मोक्ड टेल लाइट्स, ब्लैकस्टॉर्म बैज, 18 इंच के alloy Wheels मिलेंगे जोकि रेड डिस्क, कैलिपर्स और रेड एक्सेंट्स के साथ होंगे। इसके अलावा फोग लैम्प्स के ऊपर रेड हाइलाइट्स और साइड मिरर में भी रेड हाइलाइट्स मिलेगी। हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म पूरी तरह से ब्लैक कलर में होगी जोकि बेहद आकर्षित लग सकती है।
MG Hector Blackstorm Edition
इंटीरियर और फीचर्स
हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म का इंटीरियर भी पूरी तरह से ब्लैक फिनिश में होगा और रेड हाईलाइट्स यहां देखने को मिलेगी। इस एसयूवी में 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, हिल असिस्ट कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पोर्ट्रेट इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई लाजवाब फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
इंजन और पावरिपोर्ट्स के मुताबिक हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन को पावर देने के लिए पेट्रोल और डीजल इंजन का एक ही सेट होगा। इनमें 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन शामिल है, जबकि ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी शामिल होंगे।