MG की नई SUV टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, स्मार्ट फीचर्स और फ्यूचरिस्टिक लुक
MG VS SUV spied in India details in hindi: एमजी मोटर्स की नई कार VS इंडिया में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई है। यह दिखने में Astor SUV का मॉडिफाई वर्जन लग रही है। वायरल फोटो के अनुसार कार में न्यू स्टाइल अट्रैक्टिव ग्रिल और टॉप वेरिएंट में अलॉय व्हील ऑफर किए जाएंगे।
टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेफ्टी फीचर्स
MG VS में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज मिलेगा। यह हाइब्रिड कार है, जिसमें एडिशन पावर के लिए इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी। अभी तक यह कार ग्लोबल मार्केट में थाइलैंड और इंडोनेशिया में बेची जाती है।
कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन
MG VS HEV में 1.5 लीटर का जबरदस्त इंजन पावर मिलेगा। कार में डैशिंग डैशबोर्ड और एलईडी हेडलाइट और टेललाइट दी गई हैं। कार का पावरफुल इंजन 177 hp की पावर जनरेट करेगा। कंपनी अपनी इस नई कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों इंजन ऑप्शन देगा। नई कार का मुकाबला Maruti Grand Vitara hybrid और Toyota Hyryder hybrid से होगा।
MG की 8 नई गाड़ियां आएंगी
कंपनी ने फिलहाल इसके लॉन्च डेट और कीमतों का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि यह कार दिसंबर 2024 तक पेश कर दी जाए। इसके अलावा कंपनी ने ऐलान किया है कि 2025 से 2028 के बीच वह कुल 8 नई गाड़ियां लेकर आने वाली है। अनुमान है कि MG VS HEV 10 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर की जाएगी।
MG VS में मिल सकते हैं ये फीचर्स
- ऑटो IRVM और 6 स्पीड गियरबॉक्स
- यह 5 सीटर कार होगी
- कार में एलईडी लाइट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगा
- वायरलेस चार्जर और वेंटिलेटेड सीट
- छह एयरबैग और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज
ये भी पढ़ें: Tata Curvv इंटीरियर की तस्वीरें लीक, डुअल टच केबिन थीम और 12.3 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
ये भी पढ़ें: Nexon और Seltos को टक्कर देती है Maruti की यह 7 Seater Car, सीएनजी पर 26 की माइलेज