whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

332km की रेंज, बिजनेस क्लास सीट, काफी महंगी हो गई MG की ये कार

MG Windsor EV की एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है। लेकिन, इस कीमत में बैटरी की लागत शामिल नहीं है। इस कार की कीमत में 50,000 रुपये का इजाफा हो गया है।
03:18 PM Jan 30, 2025 IST | Bani Kalra
332km की रेंज  बिजनेस क्लास सीट  काफी महंगी हो गई mg की ये कार

MG Price Hiked: अगर आप समय MG Windsor इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो अब इसके लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी। इसमें आपको 3 वेरीएंट मिलते हैं। कंपनी ने इस कार की कीमत में 50,000 रुपये का इजाफा हो गया है। Windsor EV अब आपको 13.99 लाख रुपये (बैटरी समेत)की शुरूआती कीमत में मिलेगी। इस गाड़ी में कई ऐसे फीचर्स हैं जिसकी वजह से ग्राहक इसे खरीदने पर मजबूर हो रहे हैं।  इसमें  स्पेस तो अच्छा मिलता ही है साथ ही इसकी रियर सीट आपको बिजनेस क्लास वाला फील जरूर दिला देती है।

Advertisement

MG Windsor EVVariants Ex-Showroom Price
ExciteRs. 14 लाख रुपये
ExclusiveRs. 15 लाख रुपये
EssenceRs. 16 लाख रुपये

कीमत और ऑफर्स

MG Windsor EV की एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है। लेकिन, इस कीमत में बैटरी की लगात शामिल नहीं है। MG अपनी EV रेंज के लिए BaaS प्रोग्राम लेकर आई है। इसके जरिए ग्राहक बैटरी को अलग से किराए पर ले सकते हैं। जिसके लिए 3.50 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से आपको पैसा देना होगा। कीमत के मामले में यह SUV बेहतर ऑप्शन है। इस गाड़ी ने अपने डिजाइन, रेंज, स्पेस और कीमत के दम पर ग्राहकों को लुभा रही है। सोर्स के मुताबिक पेट्रोल-डीजल कार की जगह अब लोग इसे खरीदना पसंद कर रहे हैं। MG को उम्मीद है कि दिसम्बर में भी इसकी बिक्री काफी बेहतर रहने की उम्मीद है।

सिंगल चार्ज में 332 किलोमीटर

बैटरी और रेंज की बात करें तो MG Windsor EV  में 38kWh का बैटरी पैक मिलता है जो 45kW DC चार्जर और फास्ट चार्जिंग से लैस है । सिंगल चार्ज में 332 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है । फास्ट चार्जिंग सिस्टम की मदद से बैटरी सिर्फ 55 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो जाती है।

Advertisement

Advertisement

फीचर्स की भरमार

Windsor EV  की सीटें और स्पेस इसके प्लस पॉइंट्स हैं। इस कर में 15.6 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, इसके साथ ही इसमें फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस एंट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स भी दिए गये हैं। सेफ्टी के लिए इसमें एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD की सुविधा मिलती है। लम्बी दूरी के लिए इससे बेहतर इलेक्ट्रिक कार फिलहाल कोई और नहीं है।

यह भी पढ़ें: Used Cars: 5.80 लाख की ऑटोमैटिक Alto K10 सिर्फ 2.72 लाख में, यहां मिलेगी बेस्ट डील

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो