whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Affordable CNG Cars: 34km का माइलेज, 7 लाख से कम कीमत, Daily यूज के लिए सबसे किफायती CNG कारें

Affordable CNG Cars: अगर आप रोजाना 50 किलोमीटर तक का सफर सिर्फ कार से करते हैं तो आपके लिए CNG कार सबसे बेस्ट ऑप्शन है। यहां हम आपको 3 ऐसे मॉडल बता रहे हैं जो स्पेस से लेकर माइलेज के मामले आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।
03:26 PM Feb 14, 2025 IST | Bani Kalra
affordable cng cars  34km का माइलेज  7 लाख से कम कीमत  daily यूज के लिए सबसे किफायती cng कारें

Affordable CNG Cars: अब तो देश में EV s का क्रेज है, लेकिन अभी भी ये उतनी किफायती नहीं  है कि लोगों की पहली पसंद बन सके। अब ऐसे में जो लोग रोजाना 50 किलोमीटर या इससे ज्यादा की दूरी तय करते हैं उनके लिए अभी भी CNG कार ही एक मात्र ऑप्शन बचता है। इस समय भारत में CNG कारों के कई ऑप्शन हैं। बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक की कार आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं। अगर आपका बजट कम है और आप डेली यूज के लिए एक किफायती CNG खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां आपको तीन सबसे बेस्ट ऑप्शन की जानाकारी दे रहे हैं...

Advertisement

Tata Tiago iCNG

टाटा टियागो CNG आपके लिए अच्छा ऑप्शन अबित हो सकती है। इंजन की बात करें तो कार में 1.2 लीटर का इंजन लगा है जो CNG मोड पर 73hp की पावर और 95Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है। यह कार 27km/kg की माइलेज ऑफर करती है। कार की कीमत 5.65 लाख रुपये से शुरू होती है। मारुति की CNG कारों की तुलना में यह कम माइलेज ऑफर करती है। लेकिन यह ज्यादा सेफ्टी और मजबूती ऑफर करती है।

Maruti Celerio CNG

Maruti Celerio CNG  एक बढ़िया कार है।  इक कॉम्पैक्ट डिजाइन और अच्छा स्पेस आपको पसंद आ सकता है। इस कार में 1.0L का पेट्रोल इंजन लगा है। इसका इंजन भी बढ़िया परफॉरमेंस देता है। CNG मोड पर यह कार 34.43 km/kg की माइलेज ऑफर करती है।कार में 5 लोग आसानी से बैठ सकते हैं।  सेफ्टी के लिए इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और एयरबैग्स की सुविधा मिलती है। Celerio CNG की एक्स-शो रूम कीमत 5.64 लाख रुपये से शुरू होती है।  हेवी ट्रैफिक में इसे ड्राइव करना आसान है।

Advertisement

Maruti Wagon-R CNG

वैगन-आर CNG आज हर घर की पसंद है। जितना स्पेस इस कार में मिलता है उतना किसी और में नहीं मिलता। 5 लोग बहुत ही आराम से बैठ सकते हैं। वैगन-आर में 1.0L का पेट्रोल इंजन लगा है और यह कार CNG में भी मौजूद है। इसकी माइलेज 34 km/kg है। सेफ्टी के लिए कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और एयरबैग्स मिलते हैं। डेली यूज़ के लिए वैगन-आर का इस्तेमाल किया जा सकता है। वैगन-आर की कीमत 6.54  लाख रुपये से शुरू होती है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Discount on Electric Cars: इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर 4 लाख का बंपर डिस्काउंट! लिस्ट में MG से लेकर Hyundai तक शामिल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो