होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

1.31 करोड़ में बिकी पहली Thar Roxx ,जानें क्या है इसमें खास और किसके हाथ लगी चाबी

Mahindra Thar Roxx के टॉप मॉडल AX7 L डीजल ऑटोमैटिक 4WD वेरिएंट की नीलामी हुई थी इस ऑनलाइन नीलामी में 10,980 से ज्यादा लोगों ने रजिस्टर किया था।
11:28 AM Oct 10, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस साल 15 अगस्त को अपनी नई 5 डोर Thar Roxx को लॉन्च किया, जिसकी कीमत 12.99 लाख रुपये स शुरू होती है। कंपनी ने Thar Roxx की पहली यूनिट को नीलामी के लिए रख था, जिसे 1.31 करोड़ रुपये में बेचा गया है। ये पहला यूनिट काफी खास है, क्योंकि ये यूनिक व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर (VIN-0001)के साथ आता है। इसके अलावा इस पर कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा का सिग्नेचर भी दिया है। नीलामी की ये रकम NGO को दान दी जाएगी ताकि इस पैसे का इस्तेमाल जरूरतमंदों की मदद और सामाजिक कामों के लिए किया जाएगा।

Advertisement

10,980 से ज्यादा लोगों ने किया रजिस्टर

Thar Roxx के टॉप मॉडल AX7 L डीजल ऑटोमैटिक 4WD वेरिएंट की नीलामी हुई थी इस ऑनलाइन नीलामी में 10,980 से ज्यादा लोगों ने रजिस्टर किया था। लेकिन आकाश मिंडा ने सबसे ज्यादा बोली लगातार दुनिया की पहली था Thar Roxx को अपने नाम किया। आकाश ने अपना फेवरेट ब्लू कलर खरीदा और इसकी डिलीवरी भी दिल्ली में महिंद्रा नद महिंद्रा के चीफ मंजरी मंजरी उपाध्याय द्वारा की गई।

Thar Roxx 4×4: कीमत और वेरिएंट

Advertisement

इंजन और फीचर्स  

Thar Roxx 4×4 में 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन दिया है। इसका मैनुअल वेरिएंट वाला इंजन 150 bhp और 330 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि इसके 4×4 ऑटोमैटिक वेरिएंट 172 bhp और 370 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें महिंद्रा का 4XPLOR सिस्टम दिया गया है, जिससे इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग डिफरेंशियल और टेरेन मोड मिलते हैं। यह इंजन दमदार है जो हर तरह से रास्तों पर बढ़िया प्रदर्शन करता है।भारत में इसका मुकाबला फोर्स गुरखा 5-डोर और मारुति जिम्नी से है।

टॉप फीचर्स

Thar Roxx में 10.25-इंच का इन्फोटेनमेंट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया है। इसमें ऑटो AC, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ, 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो-होल्ड, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: भारत की पहली स्वदेशी कार लॉन्च को लेकर क्या बोले थे Ratan Tata? खुद शेयर किया था किस्सा

Open in App
Advertisement
Tags :
Mahindra Thar RoxxThar Roxx:
Advertisement
Advertisement