whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mukhtar Ansari की हर कार का नंबर 786, काफिले में थी जिप्सी से लेकर ऑडी

माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी के पास गाड़ियों का जबरदस्त कलेक्शन था। इनके काफिले में जिप्सी से लेकर ऑडी जैसी लग्जरी और पावरफुल कारें हुआ करती थी। हर कार के आखिरी तीन नंबर 786 रहते थे।
02:49 PM Mar 29, 2024 IST | News24 हिंदी
mukhtar ansari की हर कार का नंबर 786  काफिले में थी जिप्सी से लेकर ऑडी

Mukhtar Ansari Car collection: उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी की उत्तर प्रदेश की बांद्रा जेल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। इनके पास गाड़ियों का जबरदस्त कलेक्शन था। इनके काफिले में जिप्सी से लेकर ऑडी जैसी लग्जरी और पावरफुल कारें हुआ करती थी।

Advertisement

खास बात ये है कि हर कार के आखिरी तीन नंबर 786 रहते थे। आखिर इसके पीछे का क्या रहस्य था और कौन-कौन सी कारों में घुमते थे मुख़्तार ? आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में।

786 नंबर से खास कनेक्शन

Advertisement

मुख़्तार अंसारी  के पास गाड़ियों का खास कलेक्शन देखने को मिलता था और हर गाड़ी का नंबर 786 हुआ करता था, जिससे उसके दुश्मनों को खबर तक नहीं लग पाती थी मुख़्तार अंसारी  किस कार में बैठकर जा रहा है। काफी लोग 786 नंबर को लकी भी मामते हैं। मुख़्तार अंसारी के इनके काफिले में एक या दो नहीं बल्कि कई कारें हुआ करती थी।

Advertisement

महंगी गाड़ियों का शौक

जिस ज़माने में जिप्सी और वैन का होना बहुत बड़ी बात हुआ करती थी उस जमाने में मुख़्तार अंसारी इन गाड़ियों में चला करते थे । लेकिन अपराध से राजनीति में आने के बाद इनके काफिले में एक से बढ़कर एक लग्जरी कारों की एंट्री होने लगी।

Mukhtar Ansari Car Collection

Mukhtar Ansari Car Collection

रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्तार के पास टाटा सफारी, फोर्ड एंडेवर, पजेरो स्पोर्ट, ऑडी, बीएमडब्ल्यू, जिप्सी और वैन जैसी कारों कलेक्शन था। ये सभी कारें हाई टेक फीचर्स से लैस थी और इनकी कीमतें करोड़ो रूपये बताई जाती है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो