चुनाव 2024खेलipl 2024वीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीipl 2023भारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

सबसे ताकतवर इंजन के साथ आ रही है नई Bajaj Pulsar N125! इतनी होगी कीमत

नई बजाज Bajaj Pulsar N125 का सीधा मुकाबला Hero Xtreme 125R और TVS Raider से होगा। माना जा रहा है कि यह अब ताकि की सबसे पावरफुल बाइक के रूप में आएगी
09:03 PM Jun 24, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

New Bajaj Pulsar N125: बजाज ऑटो भारत में अपनी नई पल्सर N125 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस बाइक के साथ कंपनी 125cc सेगमेंट में अपनी पकड़ को मजबूत करना चाहेगी। नया मॉडल न सिर्फ स्पोर्टी होगा बल्कि कई अच्छे फीचर्स से लैस होगा। इस बाइक को खास यूथ को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया जाएगा। हाल ही में यह बाइक टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई है

Advertisement

इंजन और पावर

इंजन की बता करें तो नई Bajaj Pulsar N125 में 124.5cc का इंजन मिलेगा जो 11.82PS की पावर और 11Nm टॉर्क जनरेट करेगा यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। इस इंजन को इस तरह से Tune किया जायेगा ताकि माइलेज और पावर में कोई कमी नहीं आये। आपको बता दें कि यही इंजन Pulsar NS 125 में भी दिया गया है।


क्या होगी कीमत?

Advertisement

नई बजाज Bajaj Pulsar N125 की संभावित कीमत 90,000 (Ex-Showroom) हो सकती है। भारत में इस बाइक का सीधा मुकाबला Hero Xtreme 125R और  TVS  Raider से होगा। यानी एक बार फिर ग्राहकों के पास एक और बाइक चुनने के ऑप्शन होगा। बाइक में 17 इंच के टायर्स मिलेंगे।  बाइक में सिंगल और स्प्लिट सीट के ऑप्शन मिल सकते हैं।

Hero Xtreme 125R  और TVS Raider 125 से होगा मुकाबला

TVS Raider 125 एक पावरफुल बाइक जरूर है लेकिन इसकी माइलेज इसका प्लस पॉइंट है। बाइक में 124.8 cc का इंजन लगा है जोकि 8.37 kW की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क देता है। यह 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। एक लीटर में यह बाइक 60 किलोमीटर की माइलेज ऑफ़र करती है और यह माइलेज रियर टाइम है। बाइक के दोनों टायर्स में 17 इंच के टायर्स लगे इस बाइक की कीमत 95,219 रुपये से शुरू होती है।

Hero Xtreme 125R  भारत में तेजी से पॉपुलर हो रही है ।  कंपनी ने एकदम नया इंजन लगाया है। इस बाइक में 125cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन जो 11.5 bhp की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन  5-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है कंपनी का दावा है कि एक लीटर में यह बाइक 66 किलोमीटर की माइलेज ऑफर करती है।

बाइक में  LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसमें कई जानकारियां दी गई है। बाइक में 37mm टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक एब्जॉर्बर मिलता है। बाइक की कीमत 95,000 रुपये से शुरू होती है। H Xtreme 125R का डिजाइन इम्प्रेस करता है। यह वाकई स्पोर्टी बाइक है। इसका स्लीक डिजाइन, LED हेडलैंप, स्लीक टेल लाइट, टर्न इंडीकेटर्स, बड़ा फ्यूल टैंक और मल्टी-स्पोक व्हील्स इसे खास बनाने में मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें: Hero MotoCorp की बाइक और स्कूटर 1 जुलाई से खरीदना पड़ेगा महंगा, कीमतों में हुआ इतना इजाफा

Advertisement
Tags :
Bajaj Pulsar N125
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement