चुनाव 2024खेलipl 2024वीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीipl 2023भारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

Bajaj Pulsar N160 में जुड़ गये ये 5 कमाल के फीचर्स.. क्या ये है वैल्यू और मनी बाइक? जानें

भारत में नई Bajaj Pulsar N160 आ चुकी है। लेकिन इस बार इसमें कई अच्छे फीचर्स को भी शामिल किया गया है। खराब रास्तों से लेकर गीली सड़कों पर भी यह बाइक आसानी से अब निकल सकती है। इसकी कीमत 1.40 लाख रुपये है
12:43 PM Jun 17, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

Bajaj Pulsar N160 अब अपडेट होकर आ चुकी है। यूथ को ध्यान में रखते हुए बाइक को डिजाइन किया है। इस बार बजाज ने इस बाइक में कुछ अच्छे फीचर्स को शामिल किया है। अब यह पहले की तुलना में काफी बेहतर हो गई गई। इस बाइक को इस तरह से डिजाइन किया है ताकि हैवी में राइड करने पर थकान नहीं और आप ज्यादा समय इसके साथ बिता सकते हैं। बाइक में 164.82cc, ऑयल कूल्ड इंजन लगा है जो 16PS की पावर जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

Advertisement

बजाज का दावा है कि हर तरह के मौसम में यह इंजन बढ़िया चलेगा। बाइक की कीमत 1.40 लाख रुपये है।अब अगर आप भी इस बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको इसे बाइक के टॉप फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं...

नई पल्सर N 160 की कीमत 

मॉडलकीमत (एक्स-शोरूम)
Bajaj Pulsar N160कीमत: 1,40 लाख रुपये


नई Bajaj Pulsar N160 के टॉप फीचर्स 

1. डिजिटल स्पीडोमीटर

नई पल्सर N160 में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर मिलेगा। यह प्रीमियम है और कई अच्छे फीचर्स से लैस है। में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन का भी सपोर्ट मिलेगा, यानी अब आपको नेविगेशन देखने के लिए बार-बार फ़ोन देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Advertisement

2. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

बाइक में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ की सुविधा मिलती है। आप अपने मोबाइल फ़ोन इससे कनेक्ट करके कॉल्स और SMS अलर्ट का लाभ उठा सकते हैं। डिस्प्ले पर ही आपको सभी जानकारियां प्राप्त हो जायेंगी। यह फीचर उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा जिनके कॉल बहुत आते हैं। लेकिन हम आपको यही कहेंगे कि राइड के दौरान फोन का इस्तेमाल न करें

3. USD फोर्क्स

नई पल्सर में USD फोर्क्स सस्पेंशन पावर दिए हैं, ये सस्पेंशन टूटी सड़कों पर राइडर को झटकों से बचाते हैं और स्मूथ राइड देते हैं। इस तरह से सस्पेंशन आमतौर पर हाई प्रीमियम बाइक्स में देखने को मिलते हैं। गोल्ड कलर ही इनकी पहचान होती है।

4. तीन ड्राइविंग मोड

बाइक में तीन ड्राइविंग मोड Road, Rain और Off-Road इंट्रोड्यूस किए गए हैं। जिससे यह बारिश और कच्ची सड़कों पर भी आसानी से निकल जाएगी। यानि सड़क के हिसाब से आप मोड चुन सकते हैं और राइड कर सकते हैं। खास बात ये है  कि बाइक के स्लिप होने का चांस काफी कम हो जात है।

5. Dual चैनल ABS

बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक में ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ EBD की भी सुविधा । इसके अलावा बाइक आगे और पीछे के टायर में डिस्क ब्रेक मिलते हैं।  सिटी और हाईवे के हिसाब से बाइक को Tune किया गया है। रास्तें चाहे जैसे ही हों इस बाइक को चलाते समय आपका हैंडलिंग एक्सपीरियंस ही बनेगा साथ ही बाइक आपके कंट्रोल में भी रहेगी।इसमें स्टेबल ब्रेकिंग मिलती है। यह बाइक खराब रास्तों पर बढ़िया चलती है।

Bajaj Pulsar N160: इंजन और पावर

इंजन164.82cc
पावर16PS
टॉर्क14.65 Nm
गियर5 स्पीड
टायर्स17 इंच
वजन154kg

क्या खरीदनी चाहिए Pulsar N160 ?

जिस कीमत में यह बाइक आती है उसके हिसाब से इसमें काफी अच्छे फीचर्स अब शामिल हो गये हैं। ये फीचर्स रोजाना काम आ सकते हैं। अब तो मानसून भी आने वाला है, और ऐसे में यह बाइक काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें:  1.2L पेट्रोल इंजन के साथ Citroen की नई SUV अगले महीने होगी लॉन्च! टाटा से होगा आमान-सामना

Advertisement
Tags :
Bajaj Pulsar N160
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement