होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Mercedes-Benz ने उतारी 1.10 करोड़ की सुपर लग्जरी कार, इसमें मिलेगी F1 वाली टेक्नोलॉजी

Mercedes-Benz: नई मर्सिडीज ब्रेज GLC 43 AMG कूप में परफॉरमेंस के लिए 2.0-लीटर इन-लाइन फोर-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है। खास बात ये है कि इस इंजन में इलेक्ट्रिक गैस एग्जॉस्ट टर्बोचार्जर का इस्तेमाल किया है।
04:31 PM Aug 08, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

Mercedes-Benz ने भारत में अपनी नई GLC 43 AMG Coupe 4MATIC को लॉन्च कर दिया है। यह एक सुपर लग्जरी कूपे एसयूवी है जो कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है इसमें 2.0-लीटर का पावरफुल इंजन लगा 0-100 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ने के लिए इस एसयूवी को महज 4.8 सेकंड का समय लग है भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.10 करोड़ रुपये रखी गई है आइये जानते हैं क्या कुछ खास और नया इसमें देखने को मिलेगा

Advertisement

इंजन और स्पेसिफिकेशन

नई मर्सिडीज बेंज GLC 43 AMG कूप में परफॉरमेंस के लिए 2.0-लीटर इन-लाइन फोर-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है इसमें एक 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी लगा है। खास बात ये है कि इस इंजन में इलेक्ट्रिक गैस एग्जॉस्ट टर्बोचार्जर का इस्तेमाल किया है, यही टेक्नोलॉजी F1 कारों में भी देखने को मिलती है

यह इंजन 415 bhp और 500 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन को 9-स्पीड AMG मल्टी-क्लच ट्रांसमिशन के साथ आता है 4.8 सेकंड में यह गाड़ी 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें कई ड्राइविंग मोड मिलते हैं इसके एडजस्टेबल सस्पेंशन वाकई मजेदार हैं। 

Advertisement

स्पोर्टी डिजाइन

आपको बता दें कि मर्सिडीज दो साल बाद नई GLC 43 AMG Coupe को भारत वापस आई है। नया मॉडल कंपनी की ही लेटेस्ट GLC SUV पर बेस्ड है। इसमें कमाल के फीचर्स दिए हैं जिसमें AMG-स्पोक अलॉय व्हील्स, बड़े एयर इनटेक और नई ग्रिल, के साथ नया बंपर शामिल हैं। इसके अलावा इसमें रिसेडिंग रूफलाइन दी गई है। डिजाइन के मामले में ये कार स्टाइलिश होने के साथ बोल्ड भी है।

 

इंजन और  टॉप स्पीड 

Engine1,991cc
Power310PS
Torque500Nm
Gear9 Speed
Top Speed250kmp

फीचर्स और इंटीरियर

इस नई कार का केबिन कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है इसका डिजाइन भी स्टैंडर्ड GLC से लिया गया है लेकिन इसमें AMG की खूबियों को शामिल भी किया गया है इसमें स्पोर्टी सीट्स, स्पोर्टी स्टीयरिंग व्हील्स, ऑल-ब्लैक केबिन आपको देखने को मिलेगा

लेकिन नई GLC 43 AMG Coupe 4MATIC भारत में CBU के रूप में आएगी, यानी इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा, इसलिए इसकी कीमत ज्यादा है। भारत में इसका सीधा मुकाबला BMW X3 M40i से होगा जिसकी कीमत 87.70 लाख रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें :  मारुति डिजायर के लिए खतरा बनेगी होंडा की नई अमेज! पूरी तैयारी के साथ होगी लॉन्च

Open in App
Advertisement
Tags :
mercedes benz
Advertisement
Advertisement