Kia और Honda भी फेल! एक लाख के पार हुई इस नई SUV की बुकिंग्स, इन दो फीचर्स की है भारी डिमांड
Hyundai Creta Bookings: भारत में SUVs का क्रेज कितना बढ़ गया है ये इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हाल ही में लॉच हुई Hyundai Creta को अब तक एक लाख से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी है। लोगों के लिए स्टेटस सिंबल बन गई है क्रेटा। हुंडई ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि नई क्रेटा को लगातार अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है।
इन फीचर्स की है सबसे ज्यादा डिमांड
हुंडई की नई क्रेटा में वैसे तो कई अच्छे फीचर्स दिए गये हैं, लेकिन टोटल बुकिंग्स में से Sunroof वेरिएंट की 71% बुकिंग्स हैं और कनेक्टेड कार connected car variants की सबसे ज्यादा डिमांड है। नई क्रेटा 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इजन इंजन से लैस है।
इंजन और पावर
विस्तार से बात करें तो नई क्रेटा में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन मिलता है। यह 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड iVT, 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आती है।
बिक्री में भी आगे
नए अवतार में हुंडई क्रेटा ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। पिछले महीने क्रेटा की 16,458 यूनिट्स की बिक्री हुई, जिसके बाद यह नंबर वन पर है। इसके अलावा महिंद्रा स्कॉर्पियो ने पिछले महीने 15,151 यूनिट्स की बिक्री की है, यह दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई है।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा देश की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है, पिछले महीने इसकी 11,232 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इसमें लेवल 2 ADAS मिल जाता है। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD समेत समेत काफी सारे फीचर्स इसमें मिलते हैं।