whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

नई Kia Syros इस मामले में रह गई पीछे, 25 हजार रुपये देकर करवाएं बुक

नई Syros की कीमत10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। यहां हम आपको इसके इंजन और फीचर्स के बारे में बता रहे हैं। साथ ही इसके डिजाइन के बारे में भी बात करेंगे जो इसका एक कमजोर पहलू साबित हो सकता है।
11:51 AM Jan 24, 2025 IST | Bani Kalra
नई kia syros इस मामले में रह गई पीछे  25 हजार रुपये देकर करवाएं बुक

Kia Syros की कीमतों का ऐलान 1 फरवरी को होगा। इस गाड़ी की बुकिंग शुरू हो चुकी है। ग्राहक 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर ऑनलाइन या डीलरशिप पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। सोर्स के मुताबिक नई Syros की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। अगर आप Syros को खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको इसके इंजन और फीचर्स के बारे में बता रहे हैं। साथ ही इसके डिजाइन के बारे में भी बात करेंगे जो इसका एक कमजोर पहलू साबित हो सकता है।

Advertisement

Kia Syros:डिजाइन में रह गई पीछे

डिजाइन के मामले में Kia Syros निराश करती है। इसका डिजाइन थोड़ा अटपटा सा लगता है। यह Boxy लुक में है और बेहद खराब दिखती है। इससे बेहतर मारुति सुजुकी वैगन-आर नजर आती है। फ्रंट लुक से इसका फ्रंट लुक बिलकुल भी इम्प्रेस नहीं करता, यहां कोई ऐसी ग्रिल नहीं है जो इसके डिजाइन को बेहतर बनाने में मदद करें। इसमें 17 इंच के व्हील्स दिए गए हैं लेकिन इनके डिजाइन में कोई नयापन नहीं और इस तरह के डिजाइन हम पहले भी देख चुके हैं।

Advertisement

इसके अलावा साइड यह भी नई Syros अटपटी लगती है जबकि पीछे से यह ठीक-ठाक है। कुल मिलाकर डिजाइन के मामले में नई Kia Syros बेहद निराश करती है । हमारी राय में बिना देखे और फ़ील किये इस कार को बुक करने से बचें। लेकिन अगर आपको नई Syros का डिजाइन पसंद आता है तो आप इसे खरीद सकते हैं।

Advertisement

दो इंजन ऑप्शन

Kia Syros में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं। माइलेज की बात करें तो 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का मैनुअल ट्रांसमिशन वाला 18.20 kmpl और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला 17.68 kmpl का माइलेज देगी। वहीं, 1.5-लीटर डीजल मैनुअल गियरबॉक्स वाला 20.75 kmpl और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाला 17.65 kmpl का माइलेज देगी। ये माइलेज पेपर्स पर है लेकिन असल ड्राइविंग में यह माइलेज कम ही मिलेगी।

Kia Syros के फीचर्स

लंबाई 3,995 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और ऊंचाई 1,665 मिमी है। वहीं इसका व्हीलबेस 2,550 मिमी है। इसमें 30 इंच का एक बड़ा सनरूफ दिया है जोकि सेगमेंट फर्स्ट है। लेकिन इतने बड़े सनरूफ की जरूरत भरतीय ग्राहकों को नहीं है, क्योंकि यहां पर सनरूफ का इस्तेमाल सिर्फ सिर निकालकर बाहर का नज़ारा देखने के लिए किया जाता है।

इस एसयूवी में रिक्लाइनिंग रियर सीट, 8 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, सामान रखने के लिए अच्छा बूट स्पेस दिया गया है। मल्टीपल टाइप-सी यूएसपी पोर्ट के साथ कार में वायरलेस चार्जिंग की भी सुविधा दी गई है। इस एसयूवी में लेवल 2 ADAS से लैस किया गया है। Kia Syros की कीमत आने के बाद हम आपको इस बात की जानकारी जरूर देंगे कि इस गाड़ी को आपको ख़रीदना चाहिए या नहीं...

यह भी पढ़ें:  नया Honda Activa भारत में हुआ लॉन्च, इंजन हुआ अपडेट, प्रदूषण होगा कम

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो