31km की माइलेज, Z सीरीज इंजन, पहली बार सनरूफ के साथ आएगी मारुति की नई कार, अमेज को मिलेगी टक्कर
New Maruti Dzire with Sunroof: मारुति सुजुकी अब अपनी नई डिजायर फेसलिफ्ट को अगले महीने (June 2024) भारत में लॉन्च करने जा रही है। इस कार की कुछ ताजा जानकारी सामने आई हैं। यह पहली बार होगा जब डिजायर में सनरूफ की सुविधा मिलेगी। कई बार इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार इसके डिजाइन में कई बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। भारत में इस कार का सीधा मुकाबला होंडा अमेज, हुंडई Aura और टाटा टिगोर जैसी कारों से होगा। आइये जानते हैं नई डिजायर के बारे में...
पहली बार मिलेगा सनरूफ
रिपोर्ट्स के मुताबिक नई डिजायर में अब पहली बार सनरूफ मिलेगा। आजकल सनरूफ की काफी डिमांड है। जिस वेरीएंट में सनरूफ को लगाया जाएगा उसकी कॉस्ट भी बढ़ जायेगी। अभी हाल ही में मारुति ने नई स्विफ्ट (Swift) को पेश किया था जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है। नई स्विफ्ट का डिजाइन इस बार बिलकुल भी इम्प्रेस नहीं करता। सेफ्टी के मामले में अभी तक कोई रेटिंग सामने नहीं आई है।
3 सिलेंडर इंजन से मिलेगी पावर
नई डिजायर में मारुति अपना नया Z-Series का 3 सिलेंडर इंजन लगा सकती है। मारुति ने बताया कि नया इंजन 14% ज्यादा माइलेज देता है। यही इंजन नई स्विफ्ट को भी पावर देता है। 1.2 लीटर वाला यह इंजन 82 hp की पावर और 112 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स से लैस है। माना जा रहा है कि नई डिजायर में पावर और टॉर्क में मामूली बदलाव किया जा सकता है।
आजकल कारों में 3 सिलेंडर इंजन काफी देखने को मिल रहे हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा तो ये है कि ड्राइविंग के दौरान पावर ज्यादा मिलती है। एक सिलेंडर कम होने पर इंजन साइज़ छोटा होता है और कॉस्ट में भी कमी आती है जिसकी वजह से कार की कीमत भी थोड़ी कम हो जाती है। इसके अलावा बेहतर माइलेज भी मिलती है।
इतनी होगी कीमत
नई डिजायर में पेट्रोल और CNG का ऑप्शन मिलेगा। सोर्स के मुताबिक यह कार 25kmpl तक की माइलेज दे सकती है। जबकि CNG मोड पर इसकी माइलेज 31km के पार जा सकती है। नई डिजायर में 378 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलेगा। इसके फ्रंट और इंटीरियर में नई स्विफ्ट की ही झलक देखने को मिल सकती है। बताया जा रहा है कि नए मॉडल की कीमत मौजूदा मॉडल (डिजायर) से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। इस समय मौजूदा डिजायर की एक्स-शोरूम कीमत 6.56 लाख रुपये से शुरू होती है।
यह भी पढ़ें: गर्मी में ओवरहीट का शिकार हो सकती है बाइक, ये 5 टिप्स आयेंगे आपके काम