whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

5.99 लाख में मिल रही ये 5 Seater Car, 19 kmpl की माइलेज और शानदार फीचर्स

इस कार में 16 इंच के टायर साइज मिलते हैं, कार में 360 डिग्री कैमरा दिया गया है। ये फैमिली कार है, जिसमें 336 लीटर का बड़ा बूट स्पेस है। ये कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आती है।
08:00 AM Jul 20, 2024 IST | Amit Kasana
5 99 लाख में मिल रही ये 5 seater car  19 kmpl की माइलेज और शानदार फीचर्स
Nissan Magnite

Nissan Magnite 5 Seater Car details in hindi: बाजार में किफायती कीमत पर मिलने वाली बिग साइज SUV कार को लोग काफी पसंद करते हैं। इसी सेगमेंट एक न्यू जनरेशन कार है Nissan Magnite. कार का बेस मॉडल 5.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह कार 19 kmpl की माइलेज देती है।

Nissan Magnite 
Car Specifications
Price
Rs. 7.23 Lakh onwards
Mileage
17.4 to 19.7 kmpl
Engine999 cc
Safety
4 Star (ASEAN NCAP)
Fuel TypePetrol
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity5 Seater

Nissan Magnite का इंजन और ट्रांसमिशन

Nissan Magnite में 999 cc का धाकड़ पेट्रोल इंजन मिलता है, यह कार हाई स्पीड के लिए सड़क पर मैक्सिमम 72 PS की पावर और 96nm का टॉर्क जनरेट करती है। ये कार 150 kmph की टॉप स्पीड देती है, इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स आते हैं। कार में बड़ी हेडलाइट और 5 स्पीड ट्रांमिशन मिलता है। ये 5 सीटर कार है, जिसमें 336 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। इस लॉन्ग रूट कार में हैवी सस्पेंशन पावर दी गई है।

Nissan Magnite 
Monthly Sales
MonthSales No.
Jan 20242,863
Feb 20242,755
Mar 20242,701
Apr 20242,404
May 20242,211
Jun 20242,107

Nissan Magnite में आते हैं एडवांस सेफ्टी फीचर्स

Nissan Magnite फैमिली के लिए Safe कार है, जिसे ASEAN NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिली हुई है। कार में 16 इंच के बड़े अलॉय व्हील दिए गए हैं, जो इसे स्टाइलिश लुक देते हैं। इस कार के फ्रंट में स्टइालिश ग्रिल मिलती है। कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 205 mm का है, जिससे टूटी सड़कों पर ये कार जमीन में टच नहीं होता है। बता दें ग्राउंड क्लीयरेंस कार के प्लेटफॉर्म और जमीन के बीच की दूरी को कहते हैं। कार में रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज और छह एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

Nissan Magnite में 7 वेरिएंट और अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन

Nissan Magnite की जून 2024 में 2107 यूनिट्स की सेल हुई है। इस कार में XE, XL, XV, Turbo, Premium, Premium Turbo (O), और Geza Edition कुल सात वेरिएंट आते हैं। कार का टॉप मॉडल 13.74 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलता है। कार में टर्बों इंजन मिलता है, ये कार सीएनजी और डीजल में नहीं आती है। कार में एलईडी हेडलाइट और टेललाइट मिलती हैं।

Punch Pure 
CNG overview
Engine1199 cc
Ground Clearance187 mm
Power72.41 bhp
TransmissionManual
Drive TypeFWD
Mileage26.99 km/kg
Global NCAP Safety Rating5 Star

Nissan Magnite का इनसे है मुकाबला 

Nissan Magnite बाजार में Citroen's C3, Renault Kiger और Tata Punch से कम्पीट करती है। पंच में इलेक्ट्रिक, पेट्रोल और सीएनजी तीनों इंजन ऑप्शन अवेलेबल हैं। Punch में दो ड्राइविंग मोड सिटी और ईको आते हैं, ये कार पावर विंडो और 16 इंच के टायर साइज के साथ मिलती है। ये 5 सीटर कार है, जिसकी रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज और हाई क्लास इंटीरियर मिलता है। बताया जा रहा है कि कंपनी पंच का नया अपडेट वर्जन जल्द लेकर आने वाला है।

Tata Punch में आते हैं ये फीचर्स

  • कार में हाई स्पीड के लिए 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
  • ये कार हाई माइलेज के लिए 88 PS की पावर और 115 Nm का टॉर्क देती है।
  • इसमें रियर सीट पर पावर विंडो और स्टाइलिश स्टीयरिंग मिलता है।

टाटा पंच में ये भी...

  • कार का फ्रंट बॉक्सी लुक में है।
  • इसमें टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और छह एयरबैग दिया गया है।
  • ये कार सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है।
  • इसमें रियर सीट पर एसी वेंट दिए गए हैं।
  • टाटा की ये कार मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।

ये भी पढ़ें: Nissan X-Trail को टक्कर देगी Mahindra की ये 7 Seater SUV, 4×4 ड्राइव और 14 लाख से कम कीमत

ये भी पढ़ें:  Nissan X-Trail से उठा पर्दा, 3 कलर, सनरूफ और धाकड़ फीचर्स, जानें कीमत

ये भी पढ़ें: Tata Curvv में ऐसा क्या? Nexon के होते हुए क्यों खरीदें ये महंगी कार? 5 पॉइंट में समझें सब कुछ…

ये भी पढ़ें: 21 की माइलेज और तगड़े लुक्स, ये हैं सबसे सस्ती Hybrid Cars, जानें शानदार फीचर्स

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो