19 kmpl की माइलेज, 5.99 लाख कीमत, इस नई कार में सामान रखने के लिए दिया गया 540 लीटर का बड़ा बूट स्पेस
Nissan Magnite Facelift gets a bunch of added features: दिवाली के नजदीक आते ही कार निर्माता कंपनियों ने अपने ग्राहकों के लिए नए प्रोडक्ट लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को Nissan Magnite Facelift को लॉन्च किया गया है। कार में 336 लीटर का बड़ा बूट स्पेस है, जिसे बढ़ाकर 540 लीटर तक किया जा सकता है। ये फैमिली कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में भी आएगी।
Nissan Magnite Facelift में क्या नया
जानकारी के अनुसार पहले के मुकाबले 2024 Nissan Magnite में सामने के हिस्से में मोटी क्रोम बॉर्डर और ग्लॉस ब्लैक इन्सर्ट दिया गया है, जिससे ये कार आगे से देखने में काफी अट्रैक्टिव लग रही है। इसके अलावा कार में फ्रंट पर बड़ी और बोल्ड लुक ग्रिल लगाई गई है।
ये भी पढ़ें: 70 से 80 तक का माइलेज, कीमत मात्र 59,999 से शुरू, ये हैं भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 सबसे सस्ती बाइक
Nissan Magnite Facelift के बदले लुक्स
Nissan Magnite Facelift में अब एल शेप के नए डीआरएल दिए गए हैं, इसमें इंटीग्रेटेड फॉग लैंप के साथ नया फ्रंट बंपर मिलेगा। कार में 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, जो स्टाइलिश लुक देते हैं। कार की छत पर नए रूफ-रेल के साथ इस एसयूवी में सभी एलईडी लाइट्स मिलेंगी।
Nissan Magnite facelift में मिलेंगे ये नए फीचर
- कार में एंबियंट लाइटिंग दी गई है, जो इसके इंटीरियर को धांसू लुक्स देती है।
- निसान अपनी मैग्नाइट फेसलिफ्ट में प्लाज्मा क्लस्टर एयर आयनाइजर दे रहा है।
- कार में ग्लोबल स्मार्ट Key और ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम और पूर्ण एलईडी लाइट मिलती है।
- इस दमदार एसयूवी में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
- ये कार 7-इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ मिलेगी।
- कार में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो दिया गया है।
- कार में में वायरलेस चार्जर, डैशकैम और जेबीएल स्पीकर जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।
कार में 150 kmph की टॉप स्पीड
Nissan Magnite facelift में में 360 डिग्री कैमरा दिया गया है। कार में में 999 cc का दमदार इंजन मिलेगा। कार का इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ मिलता है। यह हाई स्पीड कार है, जिसमें सड़क पर मैक्सिमम 72 PS की पावर और 96nm का टॉर्क जनरेट होता है। इसमें रियर सीट पर पावर विंडो और स्टाइलिश स्टीयरिंग मिलता है। ये कार 150 kmph की टॉप स्पीड देती है।
ये भी पढ़ें: सरकार ने दिया दिवाली का तोहफा, नई कार खरीदने पर इस राज्य में मिलेगी 75% तक की छूट, बस करना होगा ये काम