5.99 लाख की इस SUV पर 1.53 लाख का डिस्काउंट, कंपनी ने दिया Freedom Offer
Nissan Magnite Freedom Offer: निसान मोटर इंडिया ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी Magnite पर Freedom Offer पेश किया है। इस ऑफर के तहत Magnite पर 1.53 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा। लेकिन यह ऑफर आम ग्राहकों के लिए नहीं है। स्पेशल फ्रीडम ऑफर का फायदा देश के सभी रक्षा कर्मियों और केंद्रीय/राज्य पुलिस, केंद्रीय अर्धसैनिक और राज्य पुलिस बलों के लिए ही है। यह डिस्काउंट CSD के जरिए लिया जा सकता है।
इन्हें मिलेगा फायदा
निसान फ्रीडम ऑफर के तहत भारतीय सशस्त्र बलों के लिए Magnite के बेस वेरिएंट की CSD एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 7.82 लाख रुपये रखी गई है। इस डील से अधिकारियों को सामान्य मूल्य सीमा की तुलना में 1.53 लाख रुपये की बचत का फायदा मिलेगा। राज्य पुलिस बलों और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में काम करने वालों के लिए Magnite की एक्स-शोरूम कीमत 5.65 रुपये होगी। जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9.09 लाख होगी।
स्वतंत्रता दिवस पर Nissan का ये ऑफर वाकई खास है। इस ऑफर को पेश करते हुए कंपनी ने कहा कि हम अपने देश के असली नायकों का सम्मान करते हैं और उनके लिए Magnite पर ये खास ऑफर लेकर आये हैं।
इंजन और पावर
इंजन की बात करें तो Nissan Magnite फेसलिफ्ट में 1.0L, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है जो 71 bhp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इसमें एक और 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलता है जो 99bhp की पावर और 160 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड AMT और CVT गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी।
डायमेंशन और बूट स्पेस
- लम्बाई: 3994 mm
- चौड़ाई:1758mm
- हाईट: 1572mm
- व्हीलबेस: 2500mm
- ग्राउंड क्लीयरेंस: 205mm
- बूट स्पेस: 336mm
- फ्यूल टैंक: 40 लीटर
टॉप फीचर्स
- ऑटो-डिमिंग IRVM
- वेंटिलेटेड सीटें
- नया डैशबोर्ड
- सॉफ्ट-टच डोर पैनल
- सिंगल-पैन सनरूफ
- 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- क्लाइमेट कंट्रोल
- कीलेस एंट्री
- निसान कनेक्ट टेलीमैटिक्स
- एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम EBD
- 2 एयरबैग्स
- 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग
Magnite Facelift की तैयारी
निसान ने हाल ही में अपनी प्रीमियम एसयूवी X-Trail को भारत में लॉन्च किया और उसी समय कंपनी ने इस बात के भी संकेत दे दिए थे कि जल्द ही Magnite का Facelift मॉडल लॉन्च करेगी। नई मैग्नाइट फेसलिफ्ट के बाहरी लुक से लेकर इसके इंटीरियर तक को अपडेट किया जाएगा। नए मॉडल के इंजन को भी अपडेट किया जा सकता है। लेकिन इसके साइज में कोई बदलाव नहीं होगा... यह चार मीटर से कम लम्बाई के साथ ही आएगी।
यह भी पढ़ें: गाड़ियों में फैंसी नंबर प्लेट लगवाना पड़ेगा महंगा! सरकार वसूलेगी 28% GST