होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Nissan की नई कार Qashqai, 7 सेकंड में पकड़ेगी रफ्तार, सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग, जानें कीमत

Nissan की नई कार में अलॉय व्हील और सनरूफ मिलेगी। ये 5 सीटर कार है, जिसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑफर किया जा सकता है। कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग दिए गए हैं, कार को Euro NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है।
01:43 PM Jun 30, 2024 IST | Amit Kasana
Nissan Qashqai
Advertisement

Nissan Qashqai launch soon details in hindi: बाजार में Nissan की एक से बढ़कर एक गाड़ियां आती हैं, कंपनी किफायती कीमत पर हाई माइलेज कार देने के लिए जानी जाती है। इसी सेगमेंट में Nissan की एक नई कार है Qashqai. कार लवर्स इस कार को इंडिया में आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह न्यू जनरेशन हाई स्पीड कार होगी, जिसमें 170 kmph की टॉप स्पीड मिलेगी। ये कार 7.9 सेकंड में 0 से 100 kmph तक की रफ्तार पकड़ लेगी। बाजार में ये Hyundai Creta और Tata Nexon जैसे धकड़ एसयूवी को टक्कर देगी। हाल ही में इसे ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था।

Advertisement

 

Nissan Qashqai 
Car Specifications
Price
Rs. 25.00 Lakh onwards
BodyStyleSUV
Launch Date
19 Mar 2025 (Tentative)

 

Nissan Qashqai की कीमत और स्पेसिफिकेशन

फिलहाल कंपनी ने अपनी नई कार की कीमत और लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि ये कार मार्च 2025 तक पेश कर दी जाएगी। बताया जा रहा है कि कार का शुरुआती मॉडल 25 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा सकता है। ये हाई पावर पेट्रोल कार होगी, जिसमें 1.5-लीटर दमदार इंजन मिलेगा। कंपनी इसमें हाइब्रिड इंजन भी पेश कर सकती है, बता दें हाइब्रिड में एडिशन पावर के लिए इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी मिलती है।

Advertisement

 

 

कार के टॉप मॉडल में अलॉय व्हील मिलेंगे

यह हाई पिकअप कार है, जो सड़क पर 188bhp की पावर और 250Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करेगी। कार के टॉप मॉडल में अलॉय व्हील मिलेंगे, ये कार सनरूफ और क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स के साथ ऑफर की जा सकता है। इसमें सीट बेल्ट रिमाइंडर और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग मिलेंगे, कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया जा सकता है। कार को Euro NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है।

 

 

Nissan Qashqai में आएंगे ये हाई टेक फीचर्स

 

 

कार में 1497 cc का पावरफुल इंजन

Nexon की बात करें तो ये कार पेट्रोल, डीजल और ईवी तीनों इंजन ऑप्शन अवेलेबल हैं। जल्द ही इस कार का सीएनजी वेरिएंट भी आने वाला है। इसमें 10.25 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार में 1497 cc का पावरफुल इंजन आता है, जो हाई स्पीड देने में सपोर्ट करता है। टाटा की नेक्सन का बेस मॉडल 9.63 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलता है। कार का टॉप मॉडल 19.55 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलता है।

 

Tata Nexon
Car Specifications
Price
Rs. 9.63 Lakh onwards
Mileage
17.01 to 24.08 kmpl
Engine
1199 cc & 1497 cc
Safety
5 Star (Global NCAP)
Fuel Type
Petrol, Diesel & CNG
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity5 Seater

Tata Nexon में आते हैं ये फीचर्स

 

ये भी पढ़ें: 17 जुलाई को लॉन्च होगी ये बिग साइज SUV, टोयोटा की Innova और Fortuner को देगी टक्कर

ये भी पढ़ें: Upcoming Ev Cars In India: न्यू जनरेशन ईवी कार,  460 Km की रेंज और टच स्क्रीन सिस्टम, जानें कीमत

ये भी पढ़ें: पानी भरा हो या लगा हो जाम, आसानी से निकल जाती हैं ये ‘छोटी’ कारें

ये भी पढ़ें: ‘मिडिल क्लास’ की G Wagon है Mahindra की ये Car, 690 लीटर का बूट स्पेस और 12 लाख कीमत

Open in App
Advertisement
Tags :
nissan cars
Advertisement
Advertisement