होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

मस्कुलर लुक और 7 Seat, जल्द आ रही Nissan की ये दमदार फोर्थ जनरेशन SUV, देखें वीडियो 

Nissan की इस नई कार में 2 लीटर का हाई पावर इंजन मिलेगा। ये कार हाइब्रिड इंजन में भी आ सकती है। यह 7 सीटर कार है, जिसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑफर किया जा रहा है।
04:43 PM Jul 11, 2024 IST | Amit Kasana
Nissan cars
Advertisement

Nissan X-Trail teaser release details in hindi: बाजार में इन दिनों बिग साइज SUV गाड़ियां ज्यादा पसंद की जा रही हैं। यही वजह है कि कार निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट में अपनी नई गाड़ियां लेकर आ रही हैं। इसी कड़ी में Nissan अपनी नई X-Trail लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका टीजर लॉन्च किया है। चंद सेकंड के इस टीजर के अनुसार ये कंपनी का फोर्थ जनरेशन मॉडल होगा। टीजर में दिखने में ये कार बेहद बोल्ड और मस्कुलर लग रही है। इसके इंटीरियर को हाई क्लास बनाया गया है। टीजर देखने से पता चला है कि कार में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, ये कार वायरलेस फोन चार्जर और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ आएगी।

Advertisement

नीचे क्लिक कर देखें Nissan X-Trail का teaser

Nissan X-Trail में 2 लीटर का हाई पावर इंजन मिलेगा

ये धांसू कार 2 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। कार में टर्बों इंजन का भी ऑप्शन मिल सकता है। यह न्यू जनरेशन कार है, जिसे कंपनी हाइब्रिड में ऑफर कर सकती है। बता दें हाइब्रिड में इलेक्ट्रिक मोटर के साथ बैटरी मिलती है, जिससे रनिंग कॉस्ट कम होती है और पेट्रोल भी बचता है। बता दें हाइब्रिड कार ऑटोमैटिक रूप से कुछ किलोमीटर इलेक्ट्रिक पर चलती है।

Advertisement

 

Nissan X-Trail में मिलेंगे ये स्मार्ट फीचर्स

 

Nissan X-Trail
Fuel TypePetrol
Engine2000 cc
Seat7
Power and Torque
204 bhp&305 Nm
DriveTrainAWD

Nissan X-Trail में ऑल व्हील ड्राइव मिलेगा

फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, अनुमान है कि यह कार इस माह के अंत या अगले माह तक पेश कर दी जाएगी। यह कार टू व्हील ड्राइव (2WD) और ऑल व्हील ड्राइव (AWD) ऑप्शन में आएगी। AWD से कार के चारों टायरों को एक साथ चलने की पावर मिलती है, जिससे खराब रास्तों, पहाड़ों या कच्ची सड़क पर कार को चलने की हाई पावर मिलती है। इसके अलावा हाई पावर के लिए इस धाकड़ एसयूवी में 204 hp की हाई पावर और 305 Nm का टॉर्क जनरेट होगा।

ये भी पढ़ें: Skoda की नई SUV कार, 19 की माइलेज, 270 लीटर का बूट स्पेस, जानें कीमत

ये भी पढ़ें:  CNG बाइक से हर महीने कितने पैसे बचेंगे? Bajaj के अधिकारी ने बता दी सच्चाई…

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को टक्कर देती है ये बाइक, 17 लीटर का फ्यूल टैंक और 348cc का धाकड़ इंजन, जानें कीमत

ये भी पढ़ें: Maruti की इस 5 Seater Car में आखिर ऐसा क्या? जो हर महीने बिक रही हजारों, जानें कीमत

Open in App
Advertisement
Tags :
nissan cars
Advertisement
Advertisement