होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

इनोवेशन डिजाइन और दमदार साउंड के साथ आते हैं नथिंग के बड्स और नेकबैंड

Nothing CMF Buds पहली ही नज़र में इम्प्रेस करने में सफल होते हैं। डिजाइन के मामले में इंडिया में मौजूदा दूसरे बड्स से थोड़े अलग नज़र आते हैं। चार्जिंग केस काफी लुभावना है।
08:09 PM Apr 12, 2024 IST | News24 हिंदी
Nothing CMF
Advertisement

हाल ही में Nothing ने अपने CMF ब्रांड के तहत बड्स और नेकबैंड प्रो ईयरफोन को बाजार में उतारा था। वैसे तो भारत में कई ब्रांड्स पहले से ही बड्स और नेकबैंड बना रहे हैं लेकिन Nothing के इन दोनों प्रोडक्ट्स में इनोवेशन डिज़ाइन देखने को मिलता है। दावा किया गया है कि इनमें आपको बेहतर साउंड एक्सपीरियंस भी मिलेगा। इतना ही नहीं इनकी कीमत भी 3000 रुपये से भी कम है। क्या ये वाकई दमदार प्रोडक्ट हैं ? आइये जानते हैं...

Advertisement

CMF Buds

Nothing CMF Buds पहली ही नज़र में इम्प्रेस करने में सफल होते हैं। डिजाइन के मामले में इंडिया में मौजूदा दूसरे बड्स से थोड़े अलग नज़र आते हैं। चार्जिंग केस काफी लुभावना है। इनमें  चार HD माइक्रोफोन्स मिलते हैं। अल्ट्रा बास टेक्नोलॉजी मिलती है। इसके अलावा क्लियर वॉयर टेक्नोलॉजी, और एक एडवांस्ड विंड नॉयस रिडक्शन एग्लोरिद्म दिया गया है, जिसकी वजह से कॉल के दौरान आवाज़ एक दम क्लियर रहती है।

Advertisement

खास बात ये है कि  बड्स में 12.4mm के बायो-फाइबर ड्राइवर्स लगे हैं। बड्स तेजी से आपके फोन से कनेक्ट हो जाते हैं। इनमें कुल 6 माइक दिए हैं । साउंड क्वालिटी वाकई दमदार है लेकिन लाउड नहीं है। 10 मिनट चार्ज करने पर यूज़र्स 6.5 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं । ओवरआल डिजाइन से लेकर साउंड और बैटरी लाइफ काफी बेहतर है। इनकी कीमत 2,499 रुपये है।

CMS Neckband Pro

हायब्रिड एएनसी टेक्नोलॉजी के साथ नथिंग के नेकबैंड साउंड की वजह से आपको पसंद आएगा। डिजाइन के मामले में ये थोड़ा निराश करते हैं। इसमें 13.6mm के डायाफ्राम ड्राइवर मिलते हैं जिनका साउंड काफी दमदार हैं। इसमें अल्ट्रा बास टेक्नोलॉजी मिलती है।

ये 50dB तक की नॉयस कैंसिलेशन ऑफर करते हैं। ये IP55 रेटिंग के साथ आते हैं जिसकी वजह से पानी, पसीना और धूल से बचाव होता है। एक बार चार्ज करने पर 37 घंटे तक चलाया जा सकता है। ये फास्टचार्जिंग सपोर्ट करते हैं।सिर्फ 10 मिनट चार्ज करके और ANC को ऑफ करके इस्तेमाल करने पर 18 घंटे की बैटरी लाइफ मिल जाती है। इस नैक बैंड ककी कीमत 1,799 रुपये है।

 

Open in App
Advertisement
Tags :
Nothing
Advertisement
Advertisement