होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

39,999 रुपये में Ola Electric स्कूटर की नई रेंज हुई लॉन्च, 499 रुपये में करें बुक

Ola Electric: भारत में ओला इलेक्ट्रिक ने पोर्टफोलियो को बड़ा करते हुए बजट सेगमेंट में Gig और S1 Z स्कूटरों की नई रेंज को पेश किया है। इस रेंज की कीमत 39,999 रुपये से शुरू होती है।
05:00 AM Nov 27, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric)ने भारत में अपने Gig और S1 Z स्कूटरों की नई रेंज को लॉन्च कर दिया है। इस नई रेंज में Ola Gig, Ola Gig , Ola S1 Z और Ola S1 Z को शामिल किया है। इसके साथ ही इनकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है और महज 499 रुपये में बुक किया जा सकता है। इन स्कूटरों में कंपनी ने रिमूवेबल बैटरी पैक दिया है जो इनकी चार्जिंग को और भी आसान बनाते हैं। इन स्कूटरों को आम जनता के लिए बाजार में उतारा गया है। डिजाइन के मामले में ये रेंज सिंपल और इजी तो राइड टाइप है। आइये जानते हैं इनकी कीमत से लेकर रेंज तक के बारे में और साथ ही जानते हैं कब से इनकी डिलीवरी शुर होगी।

Advertisement

कीमत और वेरिएंट

Gig और S1 Z  सीरीज की डिलीवरी क्रमशः अप्रैल 2025 और मई 2025 से शुरू की जाएगी। ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक भाविश अग्रवाल के मुताबिक हमारे मौजूदा पोर्टफोलियो के साथ-साथ स्कूटरों की नई रेंज इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट में एक नई क्रांति लाएगी। आइए जानते हैं इनके फीचर्स और रेंज के बारे में।

Ola Gig

कीमत: 39,999 रुपये

Advertisement

ओला गिग (Ola Gig) कंपनी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे छोटी राइड्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस स्कूटर में कंपनी ने रिमूवेबल 1.5 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है। दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 112 किमी (IDC-प्रमाणित) की ड्राइविंग रेंज देगा। इसे 12 इंच के टायर से लैस किया गया है. ये स्कूटर B2B बिजनेस के लिए उपयुक्त माना जा रहा है।

Ola Gig

कीमत: 49,999 रुपये

इस स्कूटर में आपको थोड़ी ज्याद रेंज मिल जाती है। इस स्कूटर को भारी पेलोड के साथ लंबी दूरी की यात्रा करने वाले गिग वर्कर्स के लिए बनाया गया। इस स्कूटर को 1.5 kWh की क्षमता का रिमूवेबल सिंगल/डुअल बैटरी के साथ पेश किया है। स्कूटर की टॉप स्पीड 45 किमी/घंटा है। इस स्कूटर की सिंगल बैटरी 81 किमी की रेंज देती है यानी दो बैटरियों के साथ ये स्कूटर 157 किमी की रेंज देने में सक्षम है।

Ola S1 Z

कीमत: 59,999 रुपये

S1 Z  इलेक्ट्रिक स्कूटर को पर्सनल यूज के तौर पर डिज़ाइन किया है। इस स्कूटर में 1.5 kWh की रिमूवेबल डुअल बैटरी मिलती है, जिसकी IDC-प्रमाणित रेंज 75 किमी (146 किमी x 2) है। इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटा है। कंपनी का कहना है कि ये स्कूटर 1.8 सेकंड में 0-20 किमी प्रति घंटे और 4.8 सेकंड में 0-40 किमी की रफ्तार पकड़ सकता है इसमें LCD डिस्प्ले और एक फिजिकल key मिलती है।

Ola S1 Z

कीमत: 64,999 रुपये

ओला एस1 जेड प्लस इस रेंज का सबसे महंगा स्कूटर है लेकिन इसके फीचर्स और रेंज भी बढ़िया मिलती है। इसमें ज्यादा बेहतर और मजबूत बॉडी मिलती है। इसमें हाई पेलोड कैपेसिटी और मल्टी पर्पज स्टोरेज की सुविधा दी है। इस स्कूटर का इस्तेमाल पर्सनल और हल्के व्यावसायिक उपयोग के लिए भी किया जा सकता है। इसमें 1.5 kWh की क्षमता का रिमूवेबल डुअल बैटरी दी गई है, जिसकी IDC-प्रमाणित रेंज 75 किमी (146 किमी x 2) है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड  70 किमी प्रति घंटा। इसमें LCD डिस्प्ले और एक फिजिकल key मिलती है। इसके अलावा इसमें सबसे बड़े 14 इंच के टायर इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़ें: 550 Km की रेंज, ADAS सेफ्टी फीचर्स, नए अंदाज में आ रही है Tata Sierra EV

Open in App
Advertisement
Tags :
OLA ELECTRICOla Electric GIgola S1 Z
Advertisement
Advertisement