whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

320km की रेंज, 79999 कीमत, Ola S1 स्कूटर नई रेंज हुई लॉन्च

Ola इलेक्ट्रिक ने अपने थर्ड जेनरेशन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की नई रेंज को बाजार में उतारा है। बेस मॉडल की कीमत 79,999 रुपये से शुरू होती है। इसका फ्लैगशिप मॉडल सिंगल चार्ज में 320 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगा।
01:45 PM Jan 31, 2025 IST | Bani Kalra
320km की रेंज  79999 कीमत  ola s1 स्कूटर नई रेंज हुई लॉन्च

Ola S1 Gen 3: लगातार गिरती बिक्री के परेशान Ola इलेक्ट्रिक ने अपने थर्ड जेनरेशन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की नई रेंज को बाजार में उतारा है। बेस मॉडल की कीमत 79,999 रुपये से शुरू होती है। इसका फ्लैगशिप मॉडल सिंगल चार्ज में 320 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगा और इसकी टॉप 141kmph है कंपनी का दावा है कि रेंज और परफॉरमेंस के मामले में नए स्कूटर काफी बेहतर साबित होंगे। आइये जानते हैं इनकी कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में।

Advertisement

Ola S1 Gen 3 की कीमत और वेरिएंट  (एक्स-शोरूम, रुपये में)

Ola S1X

Advertisement

  • 2kWh: 79,999 रुपये
  • 3kWh: 89,999 रुपये
  • 4kWh: 99,999 रुपये

Ola S1X+

Advertisement

  • 4kWh: 1,07,999 रुपये

Ola S1 Pro

  • 3kWh:1,14,999 रुपये
  • 4kWh: 1,34,999 रुपये

Ola S1 Pro+

  • 4kWh:1,54,999 रुपये
  • 5.3kWh: 1,69,999 रुपये

कंपनी ने जेन-3 प्लेटफॉर्म के स्कूटर को लॉन्च करने के साथ ही उसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है, जिनकी डिलीवरी फरवरी के बीच से शुरू की जाएगी।  कंपनी के पोर्टफोलियो जेन-2 और जेन-3 के प्रोडक्शन शामिल हो गई है।

यह भी पढ़ें: 12.70 लाख में आई Nexon CNG डार्क एडिशन, 17km का माइलेज और ब्रेजा से हुई कांटे की टक्कर

Ola S1 Gen 3 के फीचर्स

ओला ने जेनरेशन 3 इलेक्ट्रिक स्कूटरों को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है वहीं नई रेंज के लिए ब्रेक बाय वायर टेक्नोलॉजी को पेटेंटेड किया है। यह सिस्टम ब्रेक लीवर पर सेंसर का इस्तेमाल करके ब्रेक पैड के घिसाव और मोटर रेसिस्टेंस को बैलेंस करने का काम करता है। इसकी मदद से 15% तक रेंज  ज्यादा मिलती है।

सेफ्टी के लिए नई जेनरेशन 3 के सभी स्कूटर्स में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। खास बात ये है कि नई रेंज को बनाने में पिछले मॉडल्स की तुलना में 31 फीसदी लागत में कमी आई है। इतना ही नहीं इनकी पावर में भी करीब 53 फीसदी की वृद्धि हुई है । अब देखना होगा Ola इलेक्ट्रिक की थर्ड जेनरेशन रेंज बिक्री को कितना बूस्ट कर पाएगी...

यह भी पढ़ें: मेड इन इंडिया Maruti Jimny अब जापान में मचाएगी धमाल, इस नाम से होगी लॉन्च

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो