December महीने में नई कार खरीदने का है प्लान तो जरूर करें ये काम, वरना होगा नुकसान
December महीने में अगर आपका एक नई कार खरीदने का मन हो रहा है तो फिर देर करने की जरूरत नहीं है क्योंकि अगर आपने कार खरीदने में देरी की तो इसमें आपका ही नुकसान हो सकता है। अगले साल से कारें महंगी हो रही हैं। साथ ही इस महीने जो डिस्काउंट आपको मिलेगा वो फिर नहीं मिलेगा। ऐसे में साल खत्म होने में पहले ही कार खरीदने में आपका घाटा नहीं होगा। लेकिन एक नई कार ख़रीदे से पहले अगर कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा जाए तो आपको ना सिर्फ बेस्ट डील मिलेगी साथ ही पैसों की भी बचत होगी यहां आपको 5 ऐसी जरूरी बातें बता रहे हैं जिन्हें जानने के बाद आप एक नई कार बेस्ट डील के साथ खरीद सकेंगे।
सबसे पहले अपना बजट बना लें
नई कार ख़रीदे से पहले अपना बजट तैयार करें और उसी बजट में ही कार को खरीदने की कोशिश करें। अगर आप अपनी पॉकेट और जरूरत के हिसाब से कार खरीद लेंगे तो आपको बाद में कोई दिक्कत नहीं होगी। आजकल तो सेम बजट में हैचबैक से लेकर कॉम्पैक्ट SUV आसानी से मिल जाती जाती हैं, लेकिन आपको अपनी जरूरत के हिसाब से मॉडल खरीदना चहिये।
पेट्रोल कार या डीजल कार ?
ध्यान देने वाली बात यह भी है कि आपको पेट्रोल कार लेनी चाहिए या डीजल ? तो इसका जवाब ये है कि अगर आपका रोजाना का आना-जाना 30-40 किलोमीटर है तो फिर आपको पेट्रोल इंजन वाली कार खरीदनी चाहिए या चुननी चाहिए, और अगर आपका रोजाना सफर 40 km से ज्यादा है तो आपको डीजल कार खरीदनी चाहिए।
लोन के बारे में बात करें
अगर आप लोन पर नई कार खरीदने जा रहे हैं ओ पहले अलग-अलग बैंकों के रेट ऑफ इंटरेस्ट के बारे में जानकारी हासिल करे जो जिस बैंक से आपको सबसे कम रेट ऑफ इंटरेस्ट मिले उसी के साथ डील आगे बढ़ाएं।
फीचर्स जरूर देखें
आपने जो भी कार फाइनल की है, उसके वेरिएंट पर भी जरूर ध्यान दें और यह जांच लें कि आपको कौन से फीचर्स फायदेमंद मिल रहे हैं। जरूरत के हिसाब से अगर आप मॉडल चुनते हैं तो आपके काफी पैसे बचा सकते हैं।
कौन सी कार चुनें
आजकल हैचबैक कारों से लेकर SUVs से बाजार भरा पड़ा है। ऐसे में आपको ये देखना है कि आपकी जरूरत क्या है। अगर आप अपनी जरूरत के हिसाब से से कार खरीदते हैं तो आपको फायदा ही होगा।
यह भी पढ़ें: Maruti ने दिया ग्राहकों को झटका! नए साल में महंगा होगा कार खरीदना