होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

17 Km, ऊपर से गिर रहा था पानी, Dam से कैसे सरपट निकल गई ये SUV? देखें वीडियो

Range Rover Sport में 11 कलर ऑप्शन ऑफर किए जा रहे हैं, ये कार 11.3 kmpl की माइलेज देती है। कार में 13.7 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलती है, यह कार डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन में आती है।
10:19 PM Jun 19, 2024 IST | Amit Kasana
RANGE ROVER
Advertisement

Range Rover Sport climbs karahnjukar iceland dam: कार निर्माता कंपनी अपनी गाड़ियों की स्पीड जांच और मजबूती साबित करने के लिए क्या नहीं करती हैं? इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें धाकड़ Range Rover Sport कार एक डैम में से आसानी से निकलती दिखाई पड़ रही है। जबकि 17 किलोमीटर के जिस ट्रैक पर यह कार दौड़ी वहां ऊपर से 750 टन प्रति मिनट की गति से पानी गिर रहा था। फिसलन भरे रास्ते में ये पानी 90 मीटर की गहराई में जा रहा था। लेकिन बावजूद इसके कार पत्थरीले और खराब रास्तों से होकर आसानी से निकल हाती है। बताया जा रहा है कि उत्तर पूर्वी बेसिन पर स्थित इस डैम का नाम है karahnjukar iceland. आइए आपको Range Rover Sport के बारे में डिटेल में बताते हैं।

Advertisement

 

 

Advertisement

Range Rover Sport है गाड़ियों की बादशाह, पलक झपकते ही पकड़ती है स्पीड

यह हाई क्लास कार है, जो शुरुआती कीमत 2.09 करोड़ रुपये ऑन रोड पर आती है। कार का टॉप मॉडल 3.45 करोड़ रुपये ऑन रोड पर मिलता है। कार में 4.4-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है, जो इसे खराब रास्तों पर चलने के लिए हाई पावर देता है। कार में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है, जो राइडर को आरामदायक और स्मूथ बनाता है।

 

 

माइल्ड-हाइब्रिड कार में 290 Kmph की टॉप स्पीड

Range Rover Sport हाई स्पीड कार है, जिसमें 290 Kmph की टॉप स्पीड निकलती है। कंपनी का दावा है कि यह कार महज 3.6 सेकंड में 0 से 100 kmph तक स्पीड पकड़ लेती है। इस कार में 23-इंच के कार्बन फाइबर व्हील्स का ऑप्शन दिया गया है। इस कार का धाकड़ इंजन 626 hp का पावर और 800 Nm का टॉर्क देता है, जिससे यह पानी, रेत और कच्चे रास्तों पर आराम से निकल जाती है। यह कार माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक पर तैयार की गई है, जिसमें चलते हुए एडिशन पावर के लिए मोटर और बैटरी लगी हुई है।

 

ये भी पढ़ें: जल्द आ रही यह सस्ती इलेक्ट्रिक कार, MG Comet EV को देगी टक्कर

 

कार में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और दमदार ग्राउंड क्लीयरेंस

यह दमदार कार ऑफ रोडिंग, पहाड़ के रास्तों पर हाई परफॉमेंस देती है। इसमें सेफ्टी के लिए एयरबैग और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया गया। ये सिस्टम सेंसर से चलता है और हादसों से बचाने के लिए अलर्ट जारी करता है। इस एसयूवी का वजन 2560 किलोग्राम है, जो सड़क पर जबरदस्त ट्रैक्शन देती है। कार में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह कार जबरदस्त 200 mm के ग्राउंड क्लीयरेंस और स्मार्ट व्हीलबेस के साथ आती है। बता दें ग्राउंड क्लीयरेंस कार के फ्लेटफॉर्म और जमीन के बीच की दूरी को कहते हैं। वहीं, व्हीलबेस कार के आगे बंपर से पीछे तक की दूरी को कहते हैं। Range Rover Sport बाजार में Porsche Cayenne, Maserati Levante और Audi Q8 से मुकाबला करती है।

 

 

Range Rover Sport में आते हैं ये फीचर्स भी...

 

ये भी पढ़ें:  नए अवतार में आएगी MG की यह स्मार्ट कार, Tata भी उलटफेर करने को तैयार

ये भी पढ़ें: 10 लाख से कम कीमत, CNG और EV इंजन; Tata की इस कार का Maruti और Hyundai के पास नहीं कोई तोड़!

Open in App
Advertisement
Tags :
Range Rover Sport
Advertisement
Advertisement