चुनाव 2024खेलipl 2024वीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीipl 2023भारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

2 नई गाड़ियों से मार्केट में 'धूम' मचाने को तैयार Renault, हाईब्रिड इंजन और 12 इंच की स्क्रीन 

Renault की नई कार में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देगी। कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।
10:00 AM Jun 29, 2024 IST | Amit Kasana
Renault Grand Koleos SUV
Advertisement

Renault Upcoming Cars details in hindi: रेनो इंडियन बाजार में किफायती कीमत पर हाई क्लास कार देने के लिए जाना जाता है। अब कंपनी अपनी दो नई गाड़ियां लाने पर काम कर रहा है। यह कार है इलेक्ट्रिक Renault Alpine A290 और हाइब्रिड Renault Grand Koleos. दोनों गाड़ियों को यंगस्टर्स के हिसाब से ट्रेंडी लुक और एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी की साल 2030 तक इंडिया समेत ग्लोबल मार्केट में कुल सात इलेक्ट्रिक और अन्य गाड़ियां लॉन्च करने की योजना है, इस लिहाज से Renault Alpine A290 इंडिया में उसकी पहली ईवी कार हो सकती है।

Advertisement

 

 

Renault Alpine A290 में 52 kWh का बैटरी पैक

ये नेक्स्ट जनरेटशन कार है, जिसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। हाल ही में कंपनी ने अपनी इस कार से पर्दा उठाया है। अनुमान है कि 2025 के मध्य तक  भारत में लॉन्च कर दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार में 52 kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जो करीब 400 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगा। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया है, बताया जा रहा है कि यह शुरुआती कीमत 35 लाख रुपये तक एक्स शोरूम में ऑफर की जा सकती है। रेनो अपनी इस कार में 10.1 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट देगा, जो इसके इंटीरियर के लुक्स को एन्हास करता है।

Advertisement

 

 

Renault Alpine A290 में मिलेंगे ये फीचर्स

 

 

Renault Grand Koleos में 12.3 इंच की स्क्रीन मिलेगी

कंपनी ने हाल ही में अपनी इस धाकड़ एसयूवी कार से पर्दा उठाया है। इसमें 1.5 लीटर का हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो इसे खराब रास्तों पर एडिशन पावर जनरेट करने में मदद करेगा और ईंधन की खपत कम करेगा। बता दें हाइब्रिड इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी जोड़ी जाती है। यह हाई क्लास कार होगी, जिसमें रियर सीटपर 12.3 इंच की स्क्रीन मिल सकती है। रेनो की इस कार में टर्बों इंजन का भी ऑप्शन मिलेगा। यह कार हाई पिकअप के लिए 245 hp की पावर जनरेट करेगी। कार की लंबाई 4780mm होगी, इस एसयूवी में जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा, जिससे इसे कम जगह से निकालना आसान होता है। बता दें कार के अगले बंपर से पिछले बंपर तक के बीच की दूरी को व्हीलबेस कहते हैं। फिलहाल कंपनी ने इस कार के इंडिया में लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि 2025 के मध्य तक इसे भारत में पेश किया जा सकता है और इसकी कीमत 35 लाख रुपये एक्स शोरूम तक रखी जा सकती है।

 

 

Renault Grand Koleos SUV में मिलेंगे ये फीचर्स

 

ये भी पढ़ें: 17 जुलाई को लॉन्च होगी ये बिग साइज SUV, टोयोटा की Innova और Fortuner को देगी टक्कर

ये भी पढ़ें: Upcoming Ev Cars In India: न्यू जनरेशन ईवी कार,  460 Km की रेंज और टच स्क्रीन सिस्टम, जानें कीमत

 

 

ये भी पढ़ें: Hyundai I40 हैचबैक कार, Fronx से कैसे अलग? 45 लीटर का फ्यूल टैंक और 16 इंच के अलॉय व्हील

ये भी पढ़ें: Tata Nexon EV को टक्कर देने आई VinFast VF E34, ड्राइविंग रेंज 318 Km और हाई क्लास फीचर्स

Advertisement
Tags :
renault cars
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement