ये है SUV सेगमेंट में सस्ता ऑप्शन, 6 लाख से कम कीमत और 20 kmpl की माइलेज
Cheapest suv cars in India: मिडिल क्लास वर्ग इन दिनों कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों को ज्यादा पसंद कर रहा है। यह कारें दिखने में हैचबैक से थोड़ी बोल्ड लुक और बड़े टायरों के साथ आती हैं। बाजार में एक सस्ती एसयूवी कार है Renault Kiger, यह कार शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इस न्यू जनरेशन कार में कंपनी हाई पावर 999 cc का इंजन ऑफर कर रही है।
कार में 7 मोनोटोन और 4 डुअल टोन कलर ऑप्शन
Renault की इस बिग साइज कार में 7 मोनोटोन और 4 डुअल टोन कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। यह मल्टी पर्पज कार है, जिसकी लंबाई 3731 mm की है। कार की चौड़ाई 1579 mm की है और हाइट 1474 mm है। Renault अपनी इस स्मार्ट कार में 205 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस देता है। यह पांच सीटर कार है, जिसे NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिली हुई है।
कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और दो ट्रांसमिशन
Renault Kiger में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, यह हाई स्पीड कार है, जो सड़क पर 150 km/h की टॉप स्पीड देती है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑफर किए जा रहे हैं। कार में 405 लीटर का बूट स्पेस है, जिसमें ज्यादा सामान लेकर सफर कर सकते हैं। कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है, जो इसके इंटीरियर को हाई क्लास लुक देता है।
कार में 20 kmpl तक की माइलेज और टच स्क्रीन इंफोटेनमेट सिस्टम
Renault Kiger में सेफ्टी के लिए एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। यह कार 98.63 bhp की मैक्सिमम पावर देती है। कार में तीन ड्राइविंग मोड नॉर्मल, इको और स्पोर्ट्स आते हैं। कंपनी का दावा है कि यह कार 20 kmpl तक की माइलेज देती है। इस कार में 16 इंच के टायर साइज मिलते हैं, जो इसे हाई एंड लुक देते हैं। कार में क्रूज कंट्रोल और वायरलेस चार्जर जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। यह कार 8-इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेट सिस्टम के साथ आती है।
ये भी पढ़ें: 28 की माइलेज, 7 लाख से कम कीमत, यह है Tata की हाईटेक कार