होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Royal Enfield की 250cc बाइक का क्यों करें इंतजार? बाजार में मिल रहे Bajaj और KTM के ये ऑप्शन

Bajaj Pulsar N250 लॉन्ग रूट बाइक है, इसमें 14 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। ये बाइक 35 kmpl की हाई माइलेज देती है। बाइक में अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक दिया गया है।
11:28 AM Jul 14, 2024 IST | Amit Kasana
featuredImage
Royal Enfield
Advertisement

Royal Enfield 250cc bike comparision KTM 250 Duke details in hindi: बाजार में रॉयल एनफील्ड बाइक का अलग ही क्रेज है। कंपनी की फिलहाल 350सीसी इंजन पावरट्रेन में बाइक शुरू होती हैं। अब Royal Enfield 250cc में भी बाइक लेकर आएगा, जो बाजार में KTM 250 Duke, TVS Ronin, Bajaj Pulsar N250 को टक्कर देगी। केटीएम अपनी हाई स्पीड के लिए जानी जाती है तो बजाज लॉन्ग रूट पर हाई माइलेज देता है। आइए आपको इन बाइक्स के बारे में बताते हैं।

Advertisement

Royal Enfield 250cc Bike जल्द होगी लॉन्च

रॉयल एनफील्ड भारत में पहली बार 250cc इंजन पावरट्रेन में बाइक लेकर आने वाला है। इस बाइक से कंपनी मिडिल क्लास को टारगेट करेगी। अभी तक कंपनी की 350सीसी में क्लासिक और बुलेट सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल हैं। कंपनी की 250cc की नई बाइक किफायती कीमत और हाई माइलेज देगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बाइक को कंपनी तेज स्पीड के लिए V-platform पर पेश करेगी। फिलहाल कंपनी ने अपनी इस बाइक की कीमत और लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि ये बाइक 2025 के अंत तक लॉन्च होगी और ये शुरुआती कीमत 1.20 से 1.40 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा सकती है।

Pulsar N250 का स्पेसिफिकेशन 

Advertisement

Pulsar N250 
Key Highlights
Engine Capacity249 cc
Mileage44 kmpl
Transmission5 Speed Manual
Kerb Weight162 kg
Fuel Tank Capacity14 litres
Seat Height795 mm

Bajaj Pulsar N250 में 14 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक

बजाज की इस बाइक में हाई पावर के लिए 249.07 cc का धाकड़ इंजन मिलता है। ये बाइक सड़क पर 35 kmpl की हाई माइलेज देती है। बजाज की ये हाई स्पीड बाइक है, जो 130 km/h की टॉप स्पीड देती है। इसमें 14 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक में कुल 162 kg का वजन है, जिससे इसे चलाना आसान है। बाइक में अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। ये बाइक शुरुआती कीमत 1.78 लाख रुपये ऑन रोड पर मिल रही है।

Bajaj Pulsar N250 में तगड़े फीचर्स

250 Duke का स्पेसिफिकेशन 

250 Duke 
Key Highlights
Engine Capacity249.07 cc
Mileage35 kmpl
Transmission6 Speed Manual
Kerb Weight162.8 kg
Fuel Tank Capacity15 litres
Seat Height800 mm

KTM 250 Duke में 800 mm की सीट हाइट

ये हाई पावर बाइक है, जिसमें 249.07 cc का इंजन दिया गया है। बाइक का बेस वेरिएंट 2.75 लाख रुपये ऑन रोड पर मिल रहा है। ये हाई स्पीड बाइक है, जिसमें 35 kmpl की माइलेज निकलती है। इसमें तीन कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। बाइक में हाई स्पीड के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक का कुल वजन 162.8 kg का है, जिसमें 17 इंच के अलॉय व्हील और 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। बाइक में 800 mm की सीट हाइट मिलती है, जिससे इसे खराब रास्तों पर कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

ये भी पढ़ें:  CNG बाइक से हर महीने कितने पैसे बचेंगे? Bajaj के अधिकारी ने बता दी सच्चाई…

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को टक्कर देती है ये बाइक, 17 लीटर का फ्यूल टैंक और 348cc का धाकड़ इंजन, जानें कीमत

ये भी पढ़ें: 21 इंच का टायर साइज, 13 सेकंड में पकड़ती है स्पीड, इंडिया में जल्द लॉन्च होगी Kawasaki KLX 230

Open in App
Advertisement
Tags :
KTM 250 DukeRoyal Enfield Bikes
Advertisement
Advertisement