होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Himalayan 450cc होते हुए भी Royal Enfield ने क्यों लॉन्च की नई Guerrilla 450, जानें अंतर

Royal Enfield Guerrilla 450 में 5 कलर ऑप्शन दिए गए हैं, ये बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और गियर शिफ्ट इंडिकेटर जैसे एडवांस फीचर के साथ लॉन्च की गई है।
03:53 PM Jul 17, 2024 IST | Amit Kasana
Royal Enfield Guerrilla 450
Advertisement

Royal Enfield Guerrilla 450 comparision Himalayan 450 details in hindi: Royal Enfield ने अपनी नई Guerrilla 450 बाइक स्पेन में ग्लोबल लॉन्च कर दी है, डुअल टोन में ये बाइक ट्रेंडी लुक दे रही है। बाइक में जबदस्त डिजिटल मीटर और फंकी ग्राफिक्स दिए गए हैं। लेकिन अब बाइक लवर्स का ये सवाल है कि जब कंपनी की बाजार में 450cc में पहले से दमदार बाइक Himalayan 450 मौजूद है तो इस नई बाइक का लाने का मकसद क्या है? जब इन दोनों में एक जैसा इंजन है तो इनमें अंतर क्या है? आइए आपको इन दोनों बाइक्स का डिफरेंस बताते हैं।

Advertisement

Royal Enfield Guerrilla 450 कीमत में Himalayan 450 से है सस्ती

कंपनी ने Guerrilla 450 के तीन वेरिएंट लॉन्च किए हैं, बाइक का बेस मॉडल (Analogue) 2.39 लाख रुपये एक्स शोरूम और टॉप मॉडल Flash 2.54 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा। वहीं, इसका बीच का वेरिएंट Dash की कीमत 2.49 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। उधर, Himalayan 450 में चार वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं, इसका बेस वेरिएंट 2.85 लाख रुपये एक्स शोरूम और टॉप वेरिएंट Hanle Black 3.43 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलता है।

 

Advertisement

 

Himalayan के मुकाबले Guerrilla 450 की फ्यूल कैपेसिटी कम

Himalayan और Guerrilla 450 दोनों में 452 cc का हाई पावर इंजन मिलेगा। ये दोनों हाई पिकअप के लिए 39.47 bhp की पावर और 40 Nm का टॉर्क जनरेट करेंगी। Himalayan में 17 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जबकि Guerrilla 450 में 11 लीटर का फ्यूल टैंक है। कंपनी का दावा है कि हिमालयन सड़क पर 30 kmpl तक की माइलेज देती है। फिलहाल Guerrilla की माइलेज सामने नहीं आई है। हिमालयन की सीट हाइट 825 mm की है, जबकि Guerrilla 450 में 780mm की सीट हाइट दी गई है।

 

Himalayan 450 
Key Highlights
Engine Capacity452 cc
Mileage30 kmpl
Transmission6 Speed Manual
Kerb Weight196 kg
Fuel Tank Capacity17 litres
Seat Height825 mm

 

Guerrilla 450 में जबरदस्त व्हीलबेस और कम वजन

Himalayan 450 का वजन 196 kg का है, ये बाइक 230mm के ग्राउंड क्लीयरेंस और 1510mm के व्हीलबेस के साथ आती है। वहीं, Guerrilla 450 में कुल 185 किलोग्राम का वजन है। ये बाइक 169mm की ग्राउंड क्लीयरेंस और 1440mm के व्हीलबेस के साथ मिलेगी। बता दें ग्राउंड क्लीयरेंस बाइक और जमीन के बीच की दूरी को कहते हैं। ऐसे में टूटी सड़क पर Guerrilla के मुकाबले Himalayan के टच होने के चांस कम है। वहीं, व्हीलबेस बाइक के अगले टायर से पीछे तक की दूरी के कहते हैं। इस मामले में Guerrilla कम जगह से आसानी मुड़ जाएगी।

 

 

Royal Enfield Guerrilla 450 में दिए गए ये तगड़े फीचर्स

Guerrilla 450 का डायमेंशन

व्हीलबेस1440mm
ग्राउंड ग्राउंड क्लीयरेंस169mm
लंबाई2090mm
चौड़ाई833mm
हाईट1125mm
सीट हाईट780mm
फ्यूल टैंक11L

 

Guerrilla 450 में ये फीचर्स भी..

 

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की 250cc बाइक का क्यों करें इंतजार? बाजार में मिल रहे Bajaj और KTM के ये ऑप्शन

ये भी पढ़ें:  CNG बाइक से हर महीने कितने पैसे बचेंगे? Bajaj के अधिकारी ने बता दी सच्चाई…

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को टक्कर देती है ये बाइक, 17 लीटर का फ्यूल टैंक और 348cc का धाकड़ इंजन, जानें कीमत

ये भी पढ़ें: Bullet सा लुक, KTM जैसी स्पीड, इंडिया में आएगी ब्रिटेन की ये धांसू बाइक

Open in App
Advertisement
Tags :
Royal Enfield Guerrilla 450
Advertisement
Advertisement