Royal Enfield की नई बाइक में 114 kmph की टॉप स्पीड, 15 सेकंड में पकड़ती है रफ्तार
Royal Enfield Hunter 450: रॉयल एनफील्ड अलग-अलग सेगमेंट में धाकड़ बाइक ऑफर करता है। अब कंपनी जल्द ही अपनी नई बाइक Hunter 450 को लॉन्च करने वाला है। अनुमान है कि यह बाइक पहले से मार्केट में मौजूद हंटर 350 से एक कदम आगे होगी।
बाइक में 17 इंच के बड़े अलॉय व्हील मिलते हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिसंबर 2023 में कंपनी अपनी स्टाइलिश बाइक Royal Enfield Hunter 450 को पेश कर सकती है। यह बाइक 17 इंच के बड़े व्हील के साथ आएगी। ट्यूबलेस टायर के साथ इस बाइक में डिजिटल डिस्प्ले मिलेगा। बाइक में डिस्क ब्रेक के साथ कई अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलेंगे।
लिक्विड कूल इंजन मिलेगा
अनुमान है कि इस नई बाइक में 114 kmph की टॉप स्पीड मिलेगा। यह बाइक 15 सेकंड 100 की रफ्तार को छू लेगी। सोशल मीडिया पर इस बाइक के camouflage कई बार वायरल हो चुके हैं। Royal Enfield Hunter 450 में लिक्विड कूल इंजन मिलेगा, यह इंजन लॉन्ग रूट पर हाई परफॉमेंस देगा। अनुमान है कि यह बाइक 2.6 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलेगा। यह बाइक 450 सीसी इंजन में ऑफर होगी। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कीमत और पावर ट्रेन का आधिकारिक खुलासा नहीं किया है।
बाइक में फोर्क क्लैंप माउंटेड हेडलाइट
Royal Enfield Hunter 450 बाजार में Triumph-Bajaj roadster और 2023 KTM 390 Duke से मुकाबला करेगी। बाइक में फोर्क क्लैंप माउंटेड हेडलाइट और सिंगल पीस सीट मिलेंगी। इसमें सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा। यह बाइक 40 PS की पावर जेनरेट करेगी।
स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
इस मोटरसाइकिल के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रोक और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलेगा। यह सस्पेंशन खराब रास्तों पर राइडर को स्मूथ राइड देगा। बता दें कि बाजार में पहले से Royal Enfield Hunter 350 मौजूद है। इसमें 349.34 cc का इंजन मिलता है। यह बाइक 36 kmpl की माइलेज मिलती है। बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।
13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक
Hunter 350 का कुल वजन 177 kg है। बाइक में 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक की हाइट 800 mm की है। यह शुरुआती कीमत 1,49,900 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। यह स्ट्रीट बाइक 3 वेरिएंट और आठ कलर ऑप्शन में आती है। इसमें 20.2 bhp पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क मिलता है।