whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत में बंद हुई Royal Enfield की ये बाइक, अब इस बाइक ने ली जगह

Royal Enfield Scram 411 अब भारत में बंद हो चुकी है लेकिन उसकी जगह नई Scram 440 ने जगह ले ली है। इस बाइक की कीमत 2.08 लाख रुपये से शुरू होती है।
05:30 AM Jan 26, 2025 IST | Bani Kalra
भारत में बंद हुई royal enfield की ये बाइक  अब इस बाइक ने ली जगह

Royal Enfield Scram 411 भारत में बंद हो गई है। इस बाइक को बंद करने के पीछे नई Scram 440 लॉन्च होना माना जा रहा है। आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने Scram 411 को पहली बार मार्च 2022 में लॉन्च किया था। कम्पनी ने इस बाइक को अपनी भारतीय वेबसाइट से भी हटा दिया है। वहीं इसके लिए डीलरों ने अब बुकिंग भी लेना बंद कर दिया है। आइए जानते हैं कि Royal Enfield Scram 411 के फीचर्स के बारे में..

Advertisement

Royal Enfield Scram 411: इंजन और पावर

Royal Enfield Scram 411 में 411cc  का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया जो 24.3 bhp की पावर और 32 Nm का टॉर्क जनरेट करता था। इसके मोटर को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया था। इस बाइक में फीचर्स अच्छे देखनेको मिलते हैं। बाइक में डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया था, जबकि ट्रिपर नेविगेशन स्क्रीन एक ऑप्शन के रूप में दिया गया था।

Advertisement

Scram 411 की जगह ये Scram 440 ने ली जगह

Scram 411 अब भारत में बंद हो चुकी है लेकिन उसकी जगह नई Scram 440 ने जगह ले ली है। इस बाइक की कीमत 2.08 लाख रुपये से शुरू होती है। Scram 440 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है जिसमें Trail और Force हैं। इसके ट्रेल वेरिएंट में स्पोक व्हील और ट्यूब टायर दिया गया है, जबकि फोर्स वैरिएंट में एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राहक इस बाइक को 5 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। नई रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 का सीधा मुकाबला Yezdi Scrambler और Triumph Scrambler 400X से होगा।

Advertisement

इंजन और पावर

परफॉरमेंस के लिए बाइक में 443cc का ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 25.4 PS की पावर और 34 Nm का टॉर्क देता है। पावर और टॉर्क पहले से ज्यादा है। साथ ही इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है जबकि पिछले मॉडल में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया था।

यह भी पढ़ें: Suzuki Gixxer SF 250 Flex Fuel बाइक में सिर्फ 15% खर्च होगा पेट्रोल, इतनी है कीमत

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो