होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

ओ तेरी! Royal Enfield की आने वाली हैं 650cc की Classic और Bullet, जानें कीमत और माइलेज

Royal Enfield की ये हाई स्पीड बाइक होंगी, जो महज 6 सेकंड में 0 से 100 kmph तक की स्पीड पकड़ लेंगी। बाइक में USB चार्जर सॉकेट के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। इसमें एलईडी हेडलाइट और गोल टेललाइट मिलेगी।
09:49 PM Jul 11, 2024 IST | Amit Kasana
Royal Enfield 650
Advertisement

Royal Enfield showcase Classic 650 details in hindi: रॉयल एनफील्ड की बाइक लेना हर किसी का सपना होता है। कंपनी की Classic 350 और Bullet 350 सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब कंपनी इन दोनों बाइक्स का 650cc इंजन लाने पर काम कर रही हैं। हाल ही में यूके और इंडिया में इन दोनों बाइक्स को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।

Advertisement

दरअसल, हर साल कंपनी अपना सालाना इवेंट Motoverse करती है। इस बार Motoverse 2024 गोवा में 22 से 24 नवंबर तक होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार्यक्रम में कंपनी अपनी Classic 650 और Bullet 650 को शोकेस करेगी। इसके अलावा ये भी बताया जा रहा है कि कंपनी अपनी Scrambler 650 को भी इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है। बता दें कंपनी ने पिछले Motoverse में अपनी स्मार्ट बाइक Shotgun को पेश किया था।

 

Advertisement

Royal Enfield Bullet और Classic 650 में मिलेगा 12 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक

ये बाइक सिंगल पीस आरामदायक सीट डिजाइन में मिल सकती है। इन दोनों बाइक में 650cc का हाई पावर इंजन मिलेगा, ये इंजन पहाड़ों पर हाई पिकअप के लिए 47 bhp की पावर और 52 Nm का टॉर्क जनरेट करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाइक में 12 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया जा सकता है, जिससे लंबी दूरी के सफर में आसानी होगी। Royal Enfield की नई 650सीसी की इस बाइक में दो एग्जॉस्ट और हैवी सस्पेंशन पावर मिलेंगे। दो एग्जॉस्ट से इस बाइक में सॉलिड बेस साउंड देगी। बाइक्स में सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को टक्कर देती है ये बाइक, 17 लीटर का फ्यूल टैंक और 348cc का धाकड़ इंजन, जानें कीमत

बाइक की सीट हाइट 804 mm की होगी

Royal Enfield की 650सीसी की इन नई बाइक्स में 161 Kmph की टॉप स्पीड जनरेट होगी, ये बाइक वायर स्पोक व्हील के साथ ऑफर की जाएंगी, जो इसे स्टैंडर्ड लुक देंगे। बाइक की सीट हाइट 804 mm की मिल सकती है, जिससे टूटी सड़कों पर इसे चलाने में सपोर्ट मिलेगा। इस बाइक्स का वजन करीब 250 kg तक रखा जा सकता है। इनमें सिंपल हैंडलबार और बड़े टायर साइज मिलेंगे।

 

 

Royal Enfield 650सीसी कीमत और माइलेज 

Royal Enfield की ये हाई स्पीड बाइक होंगी, जो महज 6 सेकंड में 0 से 100 kmph तक की स्पीड पकड़ लेंगी। बाइक में USB चार्जर सॉकेट के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। इसमें एलईडी हेडलाइट और गोल टेललाइट मिलेगी। फिलहाल कंपनी ने अपनी इन बाइक्स की डिलीवरी डेट का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि ये बाइक शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा सकती है। बाइक लगभग 25 kmpl तक की माइलेज देगी।

 

ये भी पढ़ें: स्कूटी में चाहिए CNG तो भूल जाएं ये बड़ा फीचर, जानें कितनी होगी माइलेज

ये भी पढ़ें:  Bajaj Freedom CNG Bike Live Updates: बजाज ने लॉन्च की पहली CNG बाइक, कीमत 95,000 से शुरू

ये भी पढ़ें:  CNG बाइक से हर महीने कितने पैसे बचेंगे? Bajaj के अधिकारी ने बता दी सच्चाई…

ये भी पढ़ें: 21 इंच का टायर साइज, 13 सेकंड में पकड़ती है स्पीड, इंडिया में जल्द लॉन्च होगी Kawasaki KLX 230

Open in App
Advertisement
Tags :
Royal Enfield
Advertisement
Advertisement