होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

अब हाईवे पर सफर होगा आसान! SBI का नया FASTag ऐसे करेगा काम

SBI ने नया FASTag इकोसिस्टम को गलत चार्ज बैक मामलों को कम करने और सही टोल शुल्क की वसूली करके सरकार के लिए आय बढ़ाने में भी मदद करेगा।
10:46 AM Sep 02, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

SBI FASTag : ट्रैवल टाइम को कम करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने नया FASTag डिजाइन किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह विशेष रूप से वाहन श्रेणी-4 (VC-04) के लिए है, जिसमें कार, जीप और वैन कैटेगरी शामिल हैं। SBI ने कहा यह टोल प्लाज़ा ऑपरेटरों को गलत जारी किए गए टैग की आसानी से पहचान करने में मदद करेगा।

Advertisement

तुरंत कार्रवाई करने में आसानी

वर्तमान में VC 4 टैग के वाहनों (ट्रक) पर लगाए जा रहे हैं, जिससे टोल प्लाजा मालिकों को आय का काफी  नुकसान होता है। SBI ने बताया कि ये नया फास्टैग 30 अगस्त 2024 से उपलब्ध हो चुका है। इस नए फास्टैग के इस नए डिजाइन से वाहनों की कैटेगरी की आसानी से पहचाना जा सकेगा। इतना ही नहीं  टोल कर्मचारियों को गलत श्रेणी के वाहनों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने में आसानी होगी।

 आय बढ़ाने में मिलेगी मदद

SBI ने नया FASTag इकोसिस्टम को गलत चार्ज बैक मामलों को कम करने और सही टोल शुल्क की वसूली करके सरकार के लिए आय बढ़ाने में भी मदद करेगा। इस नए डिजाइन से टोल कर्मचारी गलत कैटेगरी के वाहनों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करेंगे। यह परेशानी से बचने के लिए ग्राहकों के बीच सही कैटेगरी का फास्टैग खरीदने की आदत भी बनेगी।

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रकों जैसे उच्च श्रेणी के वाहनों पर VC-04 टैग के इस्तेमाल की समस्या को दूर करने के लिए नया FASTag डिजाइन करके बाजार में उतारा गया है। SBI के अनुसार नए डिजाइन किए गए FASTag से टोल कर्मचारियों के लिए वाहन की सही कैटेगरी को जल्दी से पहचानने में आसानी होगी, जिससे वे गलत टैग का उपयोग करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने मदद मिलेगी।

SBI का  नया FASTag  कई मायनों में बेहतर साबित हो सकता है। अब देखना होगा इसके इस्तेमाल से कितना बदलाव आता है और या यह सच में सही ढंग से काम कर पाएगा ? जल्द ही इसके बारे में पता चल जाएगा।

यह भी पढ़ें: अब 40km की माइलेज के साथ आएगी नई Maruti Fronx, ये खास तकनीक होगी शामिल

Open in App
Advertisement
Tags :
FASTagSBI FASTag
Advertisement
Advertisement