होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

4000 रुपये का कटेगा चालान, अगर नोएडा एक्‍सप्रेसवे पर चलाई इतनी रफ़्तार से कार

सर्दियों में कोहरे और धुंध की वजह से सड़क हादसे बढ़ जाते हैं। इतना ही नहीं तेज रफ्तार वाहनों की वजह से हादसों की आंशका लगी रहती है। इसलिए स्पीड लिमिट को कम किया गया है।
06:00 AM Nov 29, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

Expressway Speed Limit: अगर आप नोएडा (उत्तर प्रदेश) एक्‍सप्रेसवे पर अभी तक फर्राटे से गाड़ी चलाते आ रहे हैं तो अब आपको सावधान होने की जरूरत है। ट्रैफिक पुलिस ने स्‍पीड लिमिट का नियम बदलने की बात कही है। अगर लिमिट से ज्‍यादा रफ़्तार से गाड़ी चलाई तो सीधे 2000 रुपये का चालान काट दिया जाएगा। दरअसल यह नया नियम सर्दियों में कोहरे और धुंध की वजह से होने वाले एक्सीडेंट को रोकने के लिए किया गया है।

Advertisement

इन दोनों ही एक्‍सप्रेसवे पर अब वाहनों को निर्धारित स्पीड लिमिट में ही गाड़ी चलानी होगी लेकिन अगर कोई स्पीड लिमिट बैरियर को तोड़ेगा, उस पर ट्रैफिक पुलिस 2 हजार रुपये का जुर्माना लगाएगी. नई स्‍पीड लिमिट को 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक लागू किया जाएगा। यानी 2 महीने के लिए इन दोनों एक्‍सप्रेसवे पर कम स्‍पीड में ही गाड़ी चलानी होगी।

यमुना एक्‍सप्रेसवे पर स्‍पीड लिमिट रहेगी

ट्रैफिक पुलिस ने 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक युमना एक्‍सप्रेसवे पर स्‍पीड लिमिट को 100 kmph  से घटाकर 75 kmph कर दिया जाएगा। यह स्‍पीड लिमिट हल्‍के वाहनों के लिए लागू होगी, जबकि भारी वाहनों की स्‍पीड लिमिट को 80kmph से कम करके 60kmph कर दिया गया है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्‍सप्रेसवे पर भी हल्‍के वाहनों के लिए स्‍पीड लिमिट 100 kmph से घटाकर 75 kmph कर दिया गया है। जबकि भारी वाहनों की स्पीड को  60kmph से कम करके अब 50kmph कर दिया है।

Advertisement

4000 रुपये तक कटेगा चालान

UP ट्रैफिक पुलिस ने स्‍पीड लिमिट तोड़ने वालों के लिए जुर्माना भी तय कर दिया है, रिपोर्ट्स के अनुसार, स्‍पीड लिमिट क्रॉस करने वाले छोटे वाहनों का 2000 रुपये का चालान काटा जाएगा जबकि भारी वाहनों ने अगर स्‍पीड लिमिट क्रॉस तोड़ी तो 4000 रुपये का चालान कटेगा। पुलिस ने दोनों ही एक्‍सप्रेसवे पर हादसों को रोकने के लिए फॉग लाइटें (Fog Lights) लगाने का भी निर्देश दिया गया है। लेकिन अच्छी बात ये भी है कि प्राधिकरण की ओर से ट्रक ड्राइवर्स को रात में चाय भी पिलाई जाएगी, ताकि वाहन चलाते समय उन्‍हें नींद न आए।

एक दिन में 150 चालान कटे थे

यूपी के डीसीपी (ट्रैफिक) यमुना प्रसाद ने बताया कि सर्दियों में कोहरे और धुंध की वजह से सड़क हादसे बढ़ जाते हैं। इतना ही नहीं तेज रफ्तार वाहनों की वजह से हादसों की आंशका लगी रहती है। इसलिए स्पीड लिमिट को कम किया गया है। नॉएडा और यमुना एक्‍सप्रेसवे पर लोग अक्सर हाई स्पीड से ड्राइविंग करते नजर आये हैं। बीते 7 नवंबर को एक ही दिन में 150 वाहनों का चालान किया गया था।

यह भी पढ़ें: Hyundai-Kia समेत इन 8 कार कंपनियों पर लग सकता है 7,300 करोड़ का जुर्माना! जानें पूरा मामला

 

Open in App
Advertisement
Tags :
expressway speed limit
Advertisement
Advertisement