खेलवीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

Suzuki के इस स्टाइलिश स्कूटर में 58 की माइलेज, 5.5 लीटर का फ्यूल टैंक, जानें कीमत

Suzuki Burgman Street 125 में मस्कुलर फ्रंट लुक और 124 cc का दमदार इंजन मिलता है। स्कूटर में 780 mm की सीट हाइट है, इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर टायर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।
10:34 PM Jun 11, 2024 IST | Amit Kasana
Suzuki Burgman Street 125
Advertisement

Suzuki Burgman Street 125 petrol scooter details in hindi: बाजार में ट्रेंडी लुक्स और हाई कम्फर्ट स्कूटर पसंद किए जाते हैं। इसी सेगमेंट का एक स्मार्ट स्कूटर है Suzuki Burgman Street 125. इस स्कूटर में लॉन्ग रूट के लिए 5.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। यह फैमिली स्कूटर है, जो चौड़ी और सिंगल पीस सीट के साथ आता है। कंपनी यंगस्टर्स के लिए इसमें 13 कलर ऑफर कर रही है। इसमें अलॉय व्हील मिलते हैं, जो इसे डैशिंग लुक्स देते हैं। स्कूटर में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक और कंबांइड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।

Advertisement

 

 

Advertisement

21 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज और तीन वेरिएंट 

स्कूटर में सामान रखने के लिए 21 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर सड़क पर 58 kmpl की माइलेज देता है। इसमें 3 वेरिएंट ऑफर किए जा रहे हैं। यह स्कूटर डिजिटल डिस्प्ले और स्पीडोमीटर के साथ आता है। Burgman Street 125 में स्टाइलिश एप्रन-माउंटेड हेडलाइट दी गई है, इसमें हाई एंड एग्जॉस्ट पर हीटशील्ड दी गई है, जिससे इसे चलाने का बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है। यह स्कूटर शुरुआती कीमत 94735 रुपये एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर किया जा रहा है। सुजुकी के इस स्कूटर का टॉप मॉडल 1.36 लाख ऑन रोड में आता है।

 

 

Suzuki Burgman Street 125 में आते हैं ये स्मार्ट फीचर्स

 

फाइल फोटो

 

स्कूटर में 12 इंच के टायर साइज और डिस्क ब्रेक की सेफ्टी

Suzuki Burgman Street 125 अपने सेगमेंट में Yamaha Fascino 125 से कम्पीट करता है। यह हाइब्रिड स्कूटर है, जिसमें 125cc का इंजन दिया गया है। इस हाईटेक स्कूटर में यूएसबी चार्जर दिया गया है। यामाहा का यह स्कूटर वॉयस असिस्ट जैसे एडवांस फीचर के साथ आता है। स्कूटर में एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट दी गई हैं। इसमें अलॉय व्हील और सेफ्टी के लिए फ्रंट टायर पर डिस्क ब्रेक और रियर सीट पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। स्कूटर में 12 इंच के टायर साइज मिलते हैं, यह स्कूटर 5.2 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आता है।

 

 

Yamaha Fascino 125 में यह है खासियत

 

ये भी पढ़ें: Honda की इस बाइक में आता है Airbag, कीमत इतनी कि Fortuner आ जाए

ये भी पढ़ें: क्या CNG बाइक का करें इंतजार या पेट्रोल ही बेस्ट? Bajaj Cng Bike की लॉन्च डेट बदली

ये भी पढ़ें: सिंगल सीट, हॉलीवुड स्टाइल लुक्स, यह है Royal Enfield की 648cc की हाई पावर बाइक

ये भी पढ़ें: Bajaj Chetak 2901 ने Ola S1 Air और Ather Rizta की उड़ाई नींद, 123 Km की ड्राइविंग रेंज

Advertisement
Tags :
Suzuki Burgman Street 125Yamaha Fascino 125
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement