होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Tata curvv को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, बड़ों के साथ बच्चे भी सेफ!

Tata curvv: जिन लोगों ने टाटा कर्व इस गाड़ी को ख़रीदा है या जो लोग खरीदने जा रहे हैं उनके लिए इससे अच्छी बात क्या होगी कि Bharat NCAP सेफ्टी क्रैश टेस्ट में टाटा कर्व को 5 स्टार रेटिंग मिली है।
10:12 AM Oct 16, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

Tata curvv Bharat NCAP Crash Test: ऐसा लगता है जैसे भारत में केवल Tata Motors ही सेफ्टी पर पूरा फोकस करती है। इस कंपनी की कोई भी कार उठा लो.. सेफ्टी में हर गाड़ी अव्वल रहती है। आप भले भी टाटा से स्मूथ इंजन, बेहतर फिट और फिनिश की उम्मीद ना करें लेकिन सेफ्टी के मामले में टाटा का कोई मुकाबला नहीं है। इस साल अगस्त में ही टाटा कर्व ईवी और टाटा कर्व को लॉन्च किया था। अपने डिजाइन की वजह से यह ग्राहकों को खूब पसंद भी आ रही है। जिन लोगों ने इस गाड़ी को ख़रीदा है या जो लोग खरीदने जा रहे हैं उनके लिए इससे अच्छी बात क्या होगी कि Bharat NCAP सेफ्टी  क्रैश टेस्ट में टाटा कर्व को 5 स्टार रेटिंग मिली है।

Advertisement

Tata Curvv को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

Global NCAP के बाद अब Bharat NCAP ने टाटा मोटर्स गाड़ियों का सेफ्टी क्रैश किया है। Tata Nexon को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है जबकि Tata Curvv और Tata Curvv.ev को भी सेफ्टी के लिहाज से 5 स्टार रेटिंग दी गई है। एडल्ट और चाइल्ड दोनों ही ऑक्यूपेंट्स प्रोटेक्शन में टाटा कर्व को 5 स्टार रेटिंग मिली है। टाटा कर्व को फ्रंट और साइड से सेफ्टी टेस्ट किया गया है।

Advertisement

Bharat NCAP की क्रैश रिपोर्ट में एडल्ट प्रोटेक्शन में कर्व को 32 में से 29.50 अंक मिले हैं। जबकि चाइल्ड प्रोटेक्शन में 49 में से 43.66 अंक मिले हैं, जिसके बाद इस कार को सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग मिली है। क्रैश टेस्ट के दौरान इस कार के फ्रंट एयरबैग, साइड हेड एयरबैग, साइड चेस्ट एयरबैग, रियर में ISOFIX, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसी फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। Tata Curvv.ev के अलावा इसके पेट्रोल वेरिएंट को भी भारत एनकैप से 5 स्टार रेटिंग मिली है।

Tata Curvv पेट्रोल को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

Bharat NCAP की क्रैश रिपोर्ट में Tata Curvv पेट्रोल को 5 स्टार रेटिंग मिली है। चाइल्ड और एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इस कार को 5-5 स्टार रेटिंग मिली है। एडल्ट सेफ्टी में इस कार को 32 में से 30.81 अंक मिले हैं। चाइल्ड सेफ्टी में 49 अंकों में से 44.83 अंक मिले हैं। इस कार के क्रैश टेस्ट के दौरान फ्रंटल एयरबैग, साइड हेड एयरबैग, साइड चेस्ट एयरबैग, रियर में ISOFIX, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसी फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है।

Level-2 ADAS

Tata Curvv EV में सेफ्टी के लिए एक से बढ़कर एक सेफ्टी फीचर्स को शामल किया गया है। इसमें 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, Level-2 ADAS, फोर्टिफाइड बॉडी स्‍ट्रक्‍चर, थ्री पाइंट सीटबेल्‍ट, डिस्क ब्रेक 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट और फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।

सिंगल चार्ज पर 585km चलेगी

इस कार में 12.3 इंच का फ्री-फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है। 10-80% चार्ज होने में इसे सिर्फ 40 मिनट का समय लगता है इसमें 190mm ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। CURVV EV की कीमत 17.49 रुपये से लेकर 21.99 रुपये तक जाती है। Tata CURVV EV में बड़ी बैटरी पैक दिया है। इसमें 45kWh और 55kWh बैटरी का ऑप्शन मिलता है जो क्रमशः 502km और 585km की रेंज ऑफर करता है। कंपनी का दावा हा कि 15 मिनट के चार्ज पर यह 150 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगी।

CURVV EV में 18 इंच के टायर्स दिए हैं जोकि बेस्ट माने जाते हैं। बड़े साइज़ वाले टायर्स की मदद से रोड पर बेहतर ग्रिप बनती है। 0-100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने के लिये इसे 8.6 सेकंड्स का समय लगता है। इसके सभी वेरिएंट में 167hp की पावर मिलती है। इसमें 5 वेरिएंट मिलेंगे। CURVV EV एक कूपे स्टाइल वाली एसयूवी है। धीरे-धीरे यह गाड़ी भारत में अपनी पकड़ को मजबूती देने में लगी है। आने वाले दिनों में टाटा की तरफ से कुछ नए मॉडल लॉन्च होने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: लोहे जैसी मजबूत निकली टाटा की ये नई कार, सेफ्टी में मिली 5 स्टार रेटिंग

Open in App
Advertisement
Tags :
Bharat NCAPTata Curvvtata curvv ev
Advertisement
Advertisement