होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Tata Curvv में ऐसा क्या? Nexon के होते हुए क्यों खरीदें ये महंगी कार? 5 पॉइंट में समझें सब कुछ...

Tata Curvv में 10.25 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगी, ये कार छह एयरबैग के साथ ऑफर की जाएगी। वहीं, Tata Nexon में रियर सीट पर पावर विंडो और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आता है।
06:43 PM Jul 17, 2024 IST | Amit Kasana
Tata Curvv
Advertisement

Tata Curvv comparision Tata Nexon details in hindi: टाटा मोटर्स की कॉम्पैक्ट एसयूवी कार सेगमेंट में अलग ही धाक है। कंपनी की नेक्सन और पंच हाई सेल एसयूवी कार में से एक हैं। अब कंपनी अपनी नई कार Tata Curvv लेकर आने वाला है। ये कार 7 अगस्त 2024 को लॉन्च होगी, बताया जा रहा है कि ये एसयूवी कूपे कार होगी। कॉम्पैक्ट एसयूवी से अलग कूपे में रियर सीट पर ज्यादा लेग स्पेस और रूफ हाइट मिलती है। कार का पिछला हिस्सा स्लोप शेप में होता है। कूपे में कार का फ्रंट एयरोडायनेमिक शेप में आता है, जिससे हाई स्पीड जनरेट होने में मदद मिलती है।

Advertisement

Tata Curvv में इलेक्ट्रिक, पेट्रोल और डीजल तीन इंजन

मीडिया रिर्पोट्स के अनुसार पहले इस कार का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च होगा। जिसके बाद कार का पेट्रोल और डीजल इंजन आएगा। इस कार में सिंगल बैटरी सेटअप आएगा, ये कार एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 500 km तक की ड्राइविंग रेंज देगी। कार के पेट्रोल इंजन में हाई पावर 1.2 लीटर का इंजन मिलेगा। ये 3 सिलेंडर इंजन होगा, जो हाई पिकअप जनरेट करेगा। कार के डीजल इंजन में 1.5-लीटर का इंजन मिल सकता है। वहीं, Tata Nexon में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। कार का इलेक्ट्रिक वर्जन 465 km तक की ड्राइविंग रेंज देता है।

 

Advertisement

Tata Curvv में 10.25 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

Tata Curvv में 10.25 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगी, ये कार छह एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) मिलेगा। ये सिस्टम सेंसर से चलता है और हादसों से बचाने के लिए अलर्ट जारी करता है। इस कार में 360-डिग्री कैमरा और हिल होल्ड असिस्ट का फीचर मिलेगा। Tata Nexon में रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज और एलईडी हेडलाइट दी गई है। इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों टांसमिशन आते हैं। अनुमान है कि Tata Curvv शुरुआती कीमत 18 से 20 लाख रुपये में ऑफर होगी।

Tata NexonCar Specifications
Price
8.14 Lakh onwards
Mileage
17.01 to 24.08 kmpl
Engine
1199 cc & 1497 cc
Safety
5 Star (Global NCAP)
Fuel Type
Petrol, Diesel & CNG
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity5 Seater

Tata Curvv में नहीं मिलेगा CNG इंजन 

Tata Curvv में डुअल कलर इंटीरियर थीम और बॉक्सी फ्रंट लुक मिलेगा, इसमें बड़े बूट स्पेस के साथ रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज मिलेगी। कार में ऑटो एसी और रियर सीट पर पावर विंडो मिलेगा। कार में एलईडी हेडलाइट और डिजाइनर टेललाइट मिलेंगी। वहीं, Tata Nexon को Global NCAP क्रेश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। कार का बेस मॉडल 7,99 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर मिल रहा है। जल्द ही इसका सीएनजी वर्जन आएगा, जिसमें 30-30 लीटर के CNG के दो सिलेंडर ऑफर किए जाएंगे।

 

 

Tata Curvv में मिलते हैं ये फीचर्स

ये भी पढ़ें:  20 की माइलेज, 11 लाख से कम कीमत, इस 5 Seater Car में मिलता है 433 लीटर का बूट स्पेस

ये भी पढ़ें: 21 की माइलेज और तगड़े लुक्स, ये हैं सबसे सस्ती Hybrid Cars, जानें शानदार फीचर्स

ये भी पढ़ें: Hyundai Exter Twin CNG: बुक करने से पहले जान लें इससे सस्ते में मिल रहे ये 4 ऑप्शन

ये भी पढ़ें: Brezza और Nexon की करने खाट खड़ी, आ गई ये नई Micro SUV, जानें कीमत

Open in App
Advertisement
Tags :
Tata Curvv
Advertisement
Advertisement