होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Tata से लेकर Hyundai की ये नई कारें इस महीने होंगी लॉन्च! देखिये पूरी लिस्ट

New cars September 2024: अगर आप एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो अब मौका आपके लिए काफी अच्छा साबित होने वाला है। इस महीने टाटा मोटर्स से लेकर हुंडई मोटर्स इंडिया की कारें लॉन्च होने जा रही हैं।
01:31 PM Sep 02, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

New Cars launches in September 2024: भारतीय कार बाजार अब सजने को तैयार है। सितम्बर के इस महीने में गाड़ियों की बिक्री ठीक-ठाक रही है। सितम्बर का महीना शुरू हो गया है और अगर आप एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो अब मौका आपके लिए काफी अच्छा साबित होने वाला है। इस महीने टाटा मोटर्स से लेकर हुंडई मोटर्स इंडिया की कारें लॉन्च होने जा रही हैं। यहां हम आपको उन सभी कारों की पूरी डिटेल्स दे रहे हैं जो कार बाजार में दस्तक देंगी।

Advertisement

Mercedes-Benz Maybach EQS 680

इस महीने जर्मनी की की लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mercedes-Benz अपनीं नई Maybach EQS 680 को लॉन्च करेगी। नई मर्सिडीज-मेबैक EQS को 5 सितंबर के दिन लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि इस साल चीन इस कार को लॉन्च किया गया था। कंपनी के भारतीय लाइनअप में ये नया मॉडल होगा, जो मर्सिडीज-मेबैक GLS SUV में शामिल होगा। सेफ्टी के लेकर कई एडवांस्ड लग्जरी फीचर्स इस कार में देखने को मिलेंगे।

Advertisement

Tata Curvv ICE

टाटा मोटर्स भी अब अपनी कर्व को ICE यानी पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ 2 सितंबर को लॉन्च करेगी। इससे पहले पहले टाटा मोटर्स ने कर्व ईवी को लॉन्च किया था। नए मॉडल में दो टर्बोचार्ज 1.5-लीटर डीजल इंजन का भी विकल्प इस एसयूवी में मिलेगा। यह एसयूवी 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगी। अब देखना होगा कंपनी इस किस कीमत में लेकर आती है। अगर कंपनी इस कार की कीमत सही रखती है तो यह हिट हो सकती है…

Hyundai Alcazar

हुंडई मोटर इंडिया भारत में अपनी नई फैमिली एसयूवी फेसलिफ्ट अल्काजार को 9 सितंबर को लॉन्च करेगी। क्रेटा पर ही बेस्ड होगी नई अल्काजार। इस बार नए मॉडल के डिजाइन में कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। नई Alcazar का इंटीरियर भी इस बार पूरी तरह से बदल गया है। इसके केबिन में दो 10.25-इंच की स्क्रीन मिल सकती हैं। इसके अलावा इसमें इस बार नई सीटें भी देखने को मिल सकती हैं। परफॉरमेंस के लिए इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन पेश करेगा। पहले वाले में 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच मिलता है जबकि दूसरे में 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक है।

MG Windsor EV

MG Motor को भारत में अपनी Windor EV से काफी उम्मीद हैं। भारत में इसे 11 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। यह कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक होगी। इस क्रॉसओवर में स्टाइलिश डिजाइन तो आपको देखने को मिलेगा ही साथ ही इसमें कई कमाल के फीचर्स को शामिल किया जाएगा।

इसमें 15.6-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, 8.8-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और 4-वे एडजस्टेबल पावर्ड फ्रंट पैसेंजर सीट है। इसमें 18-इंच एलॉय व्हील, फ्लश डोर हैंडल, इलेक्ट्रिक टेलगेट, ग्लास रूफ, ऑटोमैटिक एलईडी हेडलाइट्स, और सभी व्हील्स में डिस्क ब्रेक MG की नई विंडसर ईवी का डिजाइन इसकी सबसे बड़ी खूबी होगी। इस कार की कीमत 15 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Maruti की कारें हुईं सस्ती, Alto और S-Presso की कीमतों में भारी गिरावट

Open in App
Advertisement
Tags :
New carsUpcoming Cars
Advertisement
Advertisement