मार्केट में आ रही नई Tata Safari इलेक्ट्रिक, Creta EV से होगा सीधा मुकाबला
Tata Safari ev Launch: भारतीय कार बाजार में टाटा मोटर्स अब अपनी मौजूदा एसयूवी सफारी का इलेक्ट्रिक अवतार लॉन्च करने की तैयारी में है। सोर्स के मुताबिक कंपनी अपने EV पोर्टफोलियो को अब बड़ा करने जा रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी भारत में 10 नई इलेक्ट्रिक कारें अगले 5 सालों में लॉन्च करेगी। वैसे इस समय भारत में टाटा का ev पोर्टफोलियो सबसे बड़ा है और अभी तक कंपनी की गाड़ियों में कोई खराबी भी देखने को नहीं मिली है।
कब लॉन्च होगी Safari ev
सोर्स के मुताबिक टाटा मोटर्स अगले साल की शुरुआत में इलेक्ट्रिक सफारी को लॉन्च करेगी। इसके अलावा कंपनी टाटा कर्व ईवी, हैरियर ईवी को भी बाजार में लाएगी। Tata Safari EV कुछ समय पहले ही टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस नए मॉडल को Acti.ev प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।
डिजाइन और फीचर्स
नई सफारी ईवी का डिजाइन मौजूदा सफारी जैसा ही होगा लेकिन उसमें थोड़े बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है। नए मॉडल में आपको नई ग्रिल, अलॉय व्हील्स और कुछ कॉस्मेटिक इंटीरियर की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा इसमें 12.3 इंच के टचस्क्रीन सिस्टम मिलेगा।
सेफ्टी के लिए ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, 360 डिग्री कैमरा, ADAS और 6 एयरबैग मिलेंगे।सोर्स के मुताबिक Safari ev फुल चार्ज में 500 किलोमीटर की रेंज ऑफर कर सकती है। नई सफारी ev का सीधा मुकाबला जल्द लॉन्च होने क्रेटा ev से होगा। इतना ही नहीं मारुति सुजुकी eVX और BYD Atto 3 भी इस रेस में शामिल हैं। इलेक्ट्रिक सफारी की कीमत 30-32 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
यह भी पढ़ें: 3.99 लाख रुपये कीमत, 25km की माइलेज, CNG और इलेक्ट्रिक कारों पर भारी पड़ती है ये कार