होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Nexon की कीमत पर मिल रही Maruti और Kia की ये धाकड़ गाड़ियां; 25 की माइलेज और 392 लीटर का बूट स्पेस 

Tata Nexon में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं, कार में 1199 cc का पावरफुल इंजन दिया गया है। फिलहाल इसका इलेक्ट्रिक और पेट्रोल इंजन ऑप्शन अवेलेबल है, कंपनी जून में इसका सीएनजी वर्जन लॉन्च करेगी।
03:19 PM May 06, 2024 IST | Amit Kasana
Advertisement

Tata Nexon option under 10 lakhs details in hindi: टाटा नेक्सन का बाजार में अपना ही क्रेज है, कंपनी अब 27 जून को इसका सीएनजी इंजन लॉन्च करने वाली है। अब तक बाजार में इसका ईवी और पेट्रोल इंजन ही मिलता है। अगर आप नेक्सन नहीं लेना चाहते तो टाटा की इस कार के बजट में ही बाजार में Maruti Brezza, Hyundai Venue, Kia Sonet का ऑप्शन मिलता है।

Advertisement

यह सभी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की गाड़ियां है, जिनमें फ्रंट लुक बोल्ड और मस्कुलर दिया गया है। इन गाड़ियों में बड़े टायर साइज और हैचबैक के मुकाबले ड्राइवर केबीन में अधिक स्पेस मिलता है। इन दिनों इस सेगमेंट में सीएनजी गाड़ियों की ज्यादा डिमांड है।

 

Advertisement

टाटा पंच की डिमांड बढ़ी

टाटा मोटर्स  की सेल पर गौर करें तो मार्च 2024 में कंपनी की tata punch की सबसे अधिक 17,547 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि इसी महीने Tata Nexon की 14,058 यूनिट्स की सेल हुई थी। टाटा पंच के नए सीएनजी वर्जन को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। आइए आपको नेक्सन और इस प्राइस कैप की अन्य गाड़ियों के बारे में भी बताते हैं।

नेक्सन में मिलता है हाई पावर इंजन

Tata Nexon में 1199 cc का पावरफुल इंजन दिया गया है। यह कार शुरुआती कीमत 9.33 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कंपनी कार में पेट्रोल के अलग अलग मॉडल में 17.01 kmpl से लेकर 24.08km/kg तक की माइलेज निकलने का दावा करती है। वहीं, Tata Punch मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में ऑफर की जा रही है। यह कार 1199 cc के जबरदस्त इंजन के साथ आती है।

Brezza में 360 डिग्री कैमरा

Maruti Brezza में 1462 cc का सॉलिड इंजन मिलता है। यह बिग साइज कार शुरुआती कीमत 9.55 लाख रुपये में ऑफर की जा रही है। मारुति की यह 5 सीटर कार है और इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं। इसमें सेफ्टी के लिए 360 डिग्री कैमरा दिया गया है।

Kia में 392 लीटर का बड़ा बूट स्पेस

Kia Sonet फैमिली कार है, इसमें सामान रखने के लिए 392 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। कार में सेफ्टी के लिए डैशकैम और कैमरा दिया गया है। कार शुरुआती कीमत 9.13 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रही है। इसमें 18.4 kmpl की माइलेज और 1.2-लीटर का इंजन मिलता है।

ये भी पढ़ें: Maruti और Hyundai की 9 लाख से कम कीमत वाली यह कारें है बेस्ट, 30 की माइलेज और शानदार फीचर्स

Open in App
Advertisement
Tags :
Hyundai VenueKia SonetMaruti BrezzaTata Nexon
Advertisement
Advertisement