होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

लोहे जैसी मजबूत टाटा की कार पर एक लाख का डिस्काउंट, कीमत 7.99 लाख से शुरू

Tata Nexon Discounts: अगर आप इस महीने टाटा की नई Nexon ख़रीदने जा रहे हैं तो आप पूरे एक लाख रुपये तक के डिस्काउंट का लाभ पा सकते हैं। डिस्काउंट सिर्फ 30 जून तक लागू रहेगा।
08:43 AM Jun 17, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

Tata Nexon Discounts in June: टाटा मोटर की कॉम्पैक्ट एसयूवी Nexon का जब से फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च हुआ है, तब से ग्राहक इससे दूरी बना रहे हैं। डिजाइन के मामले में इस बार Nexon ने काफी ज्यादा निराश किया है। अब इसका डिजाइन ज्यादा बनावटी नज़र आता है। पिछले महीने कंपनी इस गाड़ी की सिर्फ 11,457 यूनिट्स की ही बिक्री कर सकी जबकि पिछले साल  मई महीने में कंपनी ने इसकी 14,423 यूनिट्स की बिक्री की थी।

Advertisement

यानी इस बार Nexon की बिक्री को  21% का घाटा हुआ है। इसके अलावा इसी साल मार्च महीने में भी Nexon की सिर्फ 11,168 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। लगातार गिरती बिक्री को रोकने के लिए टाटा ने Nexon पर काफी बड़ा डिस्काउंट दे डाला है। विस्तार से जानते हैं किस वेरिएंट पर होगी कितनी बचत ?

Nexon के Creative S वेरिएंट पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट

Nexon पेट्रोल और डीजल इंजन में है और इसमें 14 वेरीएंट मिलते हैं। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 9.40 लाख रुपये तक जाती है। लगातार Nexon की बिक्री गिर रही है। कंपनी ने इसके सभी 14 वेरिएंट पर 16,000 रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे दिया है जोकि 30 जून तक मान्य रहेगा।

लेकिन हाल ही में लॉन्च हुए इसके Smart (O) पर कोई डिस्काउंट नहीं है। टाटा मोटर्स ने Nexon के Creative S  वेरिएंट पर एक लाख रुपये का डिस्काउंट दिया है। जबकि इसके टॉप मॉडल पर 60,000 रुपये का डिस्काउंट है।

Advertisement

 

Tata Nexon के सभी वेरिएंट पर डिस्काउंट

वेरिएंटफ्यूलडिस्काउंट
Smartपेट्रोल16,000 रुपये
Smart पेट्रोल20,000 रुपये
Smart Sपेट्रोल40,000 रुपये
Pureपेट्रोल30,000 रुपये
Pureडीजल20,000 रुपये
Pure Sपेट्रोल30,000 रुपये
Pure Sडीजल30,000 रुपये
Creativeपेट्रोल/डीजल60,000 रुपये
Creative पेट्रोल/डीजल80,000 रुपये
Creative Sपेट्रोल/डीजल1 लाख रुपये
Fearlessपेट्रोल/डीजल60,000 रुपये
Fearless Sपेट्रोल/डीजल60,000 रुपये
Fearless पेट्रोल/डीजल60,000 रुपये
Fearless Sपेट्रोल/डीजल60,000 रुपये

इंजन और पावर

Tata Nexon दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें 1.5L डीजल इंजन मिलता है जो 84.5PS की पावर और 260Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि इसका 1.2L पेट्रोल इंजन 88.2PS की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये दोनों इंजन 6 स्पीड MT,6 स्पीड AMT,7 स्पीड DCA और 5 स्पीड MT गियरबॉक्स से लैस है। यानी जैसी आपकी जरूरत वैसा ही मॉडल आप चुन सकते हैं। लोहे जैसी मजबूत Nexon को Global NCAP क्रेश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है।

Tata Nexon के टॉप फीचर्स

Tata Nexon CNG इसी महीने होगी लॉन्च

CNG की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अब टाटा Nexon iCNG वर्जन भारत में लॉन्च करने जा रही है। सोर्स के मुताबिक 27 जून को  नेक्सन का सीएनजी वर्जन लॉन्च किया जाएगा। इसमें  भी 30-30 लीटर के Twin सिलेंडर मिलेंगे। इसमें 350 लीटर का बूट स्पेस मिल सकता है। डिजाइन से लेकर इंटीरियर तक में कोई बदलाव नहीं होगा। माना जा रहा है कि नए मॉडल की कीमत 10 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर बैग्स के साथ EBD की भी सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें: नई कार खरीदने का शानदार मौका! मारुति से लेकर होंडा ने दिया लाखों का बम्पर डिस्काउंट

Open in App
Advertisement
Tags :
Tata Nexon
Advertisement
Advertisement