होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

आ गई Tata Punch Cng, 25 की माइलेज और 150 लीटर का बूट स्पेस, अब Brezza और Exter का क्या होगा?

06:28 PM Aug 02, 2023 IST | Amit Kasana
फाइल फोटो
Advertisement

Tata Punch Cng: टाटा ने अपनी अवेटेड कार पंच का सीएनजी वर्जन तैयार कर लिया है। अनुमान है कि जल्द ही इसे आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया जाए। सबसे पहले कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में इसकी एक झलक पेश की थी।

Advertisement

कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा

जानकारी के अनुसार इस धाकड़ कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह धांसू कार 77 hp की पावर और 97 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। Tata Punch Cng की लंबाई 3,827mm, चौड़ाई 1,742mm और ऊंचाई 1,615 mm की है।

कार में लगभग 150 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलेगा

इस दमदार कार में CNG के 30-30 किलो के दो सिलेंडर दिए जाएंगे। इससे पहले कंपनी altroz सीएनजी में दो सिलेंडर दे चुकी है। कार में 2,445 mm का व्हीलबेस मिलेगा और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 187 mm का है। इस धाकड़ कार में लगभग 150 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलेगा।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Hyundai ले आया फ्लाइंग कार, अब तो इसे ही खरीदेंगे, जानें क्या है लॉन्च डेट?

Tata Punch Cng को कंपनी ने ICE प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई 

यह कार 25 KM से ज्यादा की माइलेज देगी। Tata Punch Cng को कंपनी ने ICE प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत और लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि यह कार शुरुआती कीमत 7 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। फिलहाल इसके प्योर, एडवेंचर, एक्म्प्लिश्ड और क्रिएटिव चार वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।

मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन

बाजार में यह कार maruti suzuki brezza और hyundai exter को टक्कर देगी। कार में अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन के साथ 16 इंच के अलॉय व्हील का ऑप्शन मिलेगा। इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन दिए जाएंगे। Tata Punch सीएनजी में एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो-फोल्ड ओआरवीएम और आईआरए-कनेक्टेड कार जैसे फीचर्स ​दिए गए हैं।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Open in App
Advertisement
Tags :
Auto Newscars under 7 lakhsCNG CarsTata punch cng mileageTata punch cng price
Advertisement
Advertisement