होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

सावधान! कार चलाते समय सुनाई दे ऐसी आवाजें तो तुरंत करें ये काम, वरना पड़ सकते हैं मुश्किलें में

Car Care Tips: कार की सवारी करना हम सबको काफी पसंद है। सही केयर से गाड़ी लाइफ बढ़ती है जबकि थोड़ी सी लापरवाही से इंजन से लेकर कई पार्ट्स में दिक्कतें शुरू होने लगती है। आगे चलकर समस्या बड़ी हो जाती है जिससे काफी नुकसान उठाना पड़ता पड़ता है।
04:02 PM Aug 11, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

Car Noise: इस समय देश में मानसून के चलते भारी बारिश का सामना हम सभी रोजाना कर रहे हैं। कभी बारिश तो कभी धूप की मार हमारे साथ हमारी गाड़ियां भी झेलती हैं। बारिश से पहले और बाद में सर्विस करवाना बहुत जरूरी होता है वरना पूरी गाड़ी बड़े नुकसान की शिकार हो सकती है। अक्सर गाड़ी स्टार्ट करते समय या  ड्राइव करते समय कुछ आवाजे सुनाई देती हैं जिन्हें हम नजरअंदाज कर देते हैं क्योंकि  उन आवाजों का मतलब हम नहीं समझ पाते, लेकीन ये आवाजें गाड़ी की हेल्थ के संकेत देती हैं। जानते हैं इन आवाजों के बारे में।

Advertisement

 इंजन से फट-फट की आवाज

कार का इंजन स्टार्ट करते समय या चलाते समय अगर फट-फट की आवाज सुनाई दे तो इसे नजरअंदाज करें, ये आवाज बताती है कि एयर फिल्टर गंदा हो गया है, स्पार्क प्लग खराब हो रहा है और  इग्निशन में प्रॉब्लम शुरू हो गई हैइतना ही नहीं  कारब्यूरेटर में खराब पावर सर्किट के चलते भी इस तरह की आवाज़ आती है।

गियर शिफ्ट करते हुए आवाज

गियर शिफ्ट करते समय अगर गियर अटकने की आवाज आये तो इसे सीरियस लें, क्योंकि गियर में एक रबड़ लगी होती है जो एक टाइम के बाद कट जाती है जिसकी वजह से गियर अटकने लगते हैं। अगर समय पर इसे ठीक नहीं किया तो गियरबॉक्स केराब होने की सम्भावना बढ़ जाती है। गियर ऑयल की समस्या के कारण भी ऐसी आवाज आती हैं।

Advertisement

ब्रेकिंग के दौरान ऐसी आवाज

अक्सर ब्रेक लगाते समय ची-ची जैसी कुछ आवाज़ सुनाई दे  तो समझ जाना चाहिए कि ब्रेक शू घिस गये हैं। ऐसे में इन्हें चेंज करवाना जरूरी है वरना  ब्रेक लगाने में दिक्कत हो सकती है। या हो सकता है ब्रेक फेल भी हो जाए। इस समस्या को नजर अंदाज न करें।

कार टर्न करते हुए आवाज

गाड़ी मोड़ते समय अगर करहाने की आवाज इस बात की तारफ इशारा है कि सीवी एक्सेल या तो खराब हो रहा है या फिर टूटने की कगार पर है। कई बार एक्सेल से ग्रीस लीक होने या खत्म पर भी ऐसी आवाज आती है। इसलिए तुरंत अपनी गाड़ी की सर्विस करवा लेना और जो भी कमी है उसे ठीक करवा लें।

यह भी पढ़ें: सेकंड हैंड कार बाजार में इन दो कारों की सबसे ज्यादा डिमांड, टियर-2 शहरों में बढ़ी मांग

Open in App
Advertisement
Tags :
Car CareCar NoiseCar Service
Advertisement
Advertisement