नई फोर्स गुरखा खरीदने के 5 बड़े कारण, गहरे पानी में भी आराम से निकल जायेगी
New Force Gurkha: फोर्स मोटर ने अपनी नई गुरखा को 3 डोर और 5 डोर में लॉन्च करते हुए कीमत का भी खुलासा कर दिया है। कंपनी ने नई गुरखा में इस बार कई नए बदलाव किये हैं जिसकी वजह से यह पहले से ज्यादा प्रीमियम और नई नज़र आती है। फोर्स की नई गुरखा 3-डोर (4-सीटर) मॉडल की कीमत 16.75 लाख रुपये है। जबकि 5-डोर (7-सीटर) मॉडल की कीमत 18 लाख रुपये है। यहां हम आपको बता रहे हैं नई गुरखा को खरीदने के 5 बड़े कारण...
इंजन और पावर
नई गुरखा को खरीदने का पहला कारण इसका दमदार इंजन है। इसमें 2.6 लीटर का turbocharged इंटर कूल्ड डीजल इंजन दिया है। यह इंजन 140PS की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह इंजन हर मौसम में बढ़िया परफॉरमेंस देगा। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
4×4 की सुविधा
फोर्स की नई गुरखा ऑन रोड के साथ ऑफ रोड पर भी दमदार चलती है। इसमें 4×4 की सुविधा मिलती है। यह गाड़ी खराब रास्तों पर आसानी निकल सकती है। अगर कीचड़ में गाड़ी फंस जाए तो भी आसानी से निकल जायेगी।
सबसे बड़ा ग्राउंड क्लेरेंस
फोर्स की नई गुरखा में सबसे ज्यादा 233mm का ग्राउंड क्लेरेंस मिलता है। आप इस गाड़ी को उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी आसानी से चला सकते हैं।
18 इंच के ऑल-टेरेन टायर्स
नई गुरखा में ऑल-टेरेन टायर्स का इस्तेमाल किया गया है। इन टायर्स की मदद आप इस गाड़ी को हर तरह के रास्तों पर आसानी से चला सकते हैं। बारिश से लेकर कच्चे-पक्के रास्तों पर ये टायर्स निराश नहीं होने देते।
गहरे पानी में चल सकती है
फोर्स गुरखा 700mm गहरे पानी में भी आसानी से निकल सकती है। और इसका इंजन भी बंद नहीं होगा जबकि अन्य SUVs में आपको ये फीचर देखने को नहीं मिलेगा। बारिश के के दिनों में जब सड़को पर पानी भरा जाता है तो वहां गुरखा फेल नहीं होगी और आसानी से निकल जायेगी।
यह भी पढ़ें: Isuzu ने भारत में लॉन्च किया लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक, जानें कीमत और फीचर्स