whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

17 सितंबर को आ रही ये नई बाइक, लुक्स और पावर में देगी Royal Enfield को टक्कर, जानें कीमत और माइलेज

Triumph की इस नई बाइक से बाजार में पहले से मौजूद Royal Enfield Classic 350 का मुकाबला होगा। ये नई बाइक 29.8 kmpl तक की माइलेज देगी।
05:30 PM Sep 11, 2024 IST | Amit Kasana
17 सितंबर को आ रही ये नई बाइक  लुक्स और पावर में देगी royal enfield को टक्कर  जानें कीमत और माइलेज

Triumph India likely to launch more affordable Speed 400 on 17 September: ब्रिटिश बाइक निर्माता कंपनी Triumph अपनी नई बाइक लेकर आ रही है। अनुमान है कि कंपनी अपनी इस नई बाइक में 400 सीसी तक का हैवी पावर इंजन देगी। फिलहाल कंपनी ने ये जानकारी शेयर नहीं की है कि ये बाइक उसकी बाजार में पहले से मौजूद Speed 400 का नया अपडेट वर्जन होगा या फिर यह कोई नई बाइक होगी। बहरहाल बाइक लवर्स अब आने वाली नई बाइक का Royal Enfield के लुक्स और इंजन से कंपेयर कर रहे हैं। आइए आपको दोनों ही बाइक्स के फीचर और माइलेज के बारे में बताते हैं।

Advertisement

13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक और हाई स्पीड

बाजार में मौजूद Triumph Speed 400 की बात करें तो ये धाकड़ बाइक 13 लीटर के बड़े फ्यूल टैंक के साथ आती है। बाइक में हाई स्पीड के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह स्टाइलिश बाइक 2.64 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलती है। इस न्यू जनरेशन बाइक की सीट हाइट 790 mm की है,जिससे इसे खराब सड़क पर चलाना आसान है। बाइक में 398.15cc का जबरदस्त इंजन पावर मिलता है। Triumph की बाइक में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: कभी बैटरी खराब तो कभी नहीं होता था स्टार्ट, Ola electric scooter से परेशान युवक ने शोरूम में ही लगा दी आग, देखें वीडियो

Advertisement

Speed 400Key Highlights
Engine Capacity398.15 cc
Mileage29.8 kmpl
Transmission6 Speed Manual
Kerb Weight176 kg
Fuel Tank Capacity13 litres
Seat Height790 mm

Triumph Speed 400 का स्पेसिफिकेशन

Triumph Speed 400 का वजन 176 kg है। बाइक में इसमें LED हेडलैंप दिए गए हैं और इसमें राइडर की सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक आते हैं। कंपनी अपनी इस बाइक में एडिशन सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम देती है। बाइक का पावरफुल इंजन 39.5 bhp का पावर और 37.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 29.8 kmpl तक की माइलेज आसानी से निकल जाती है। ये बाइक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। इस बाइक में एलईडी स्क्रीन और सिंपल हैंडलबार मिलता है।

Royal Enfield की इस बाइक से है मुकाबला

Triumph की इस नई बाइक से बाजार में पहले से मौजूद Royal Enfield Classic 350 टक्कर लेगी। Royal Enfield की इस हाई सेल बाइक की बात करें तो ये बाइक शुरुआती कीमत 2.53 लाख रुपये ऑन रोड पर आती है। इस बाइक में 32 kmpl की माइलेज मिलती है। सेफ्टी के लिए इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और डिस्क ब्रेक आते है। इसकी सीट हाइट 805 mm की है, जिससे पहाड़ पर इसे चलाने में परेशानी नहीं होती है। इस बाइक का कुल वजन 195 kg है, जिससे ये सड़क पर स्मूथ राइड देती है।

Classic 350 
Key Highlights
Engine Capacity349 cc
Mileage35 kmpl
Transmission5 Speed Manual
Kerb Weight195 kg
Fuel Tank Capacity13 litres
Seat Height805 mm

बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

Royal Enfield Classic 350 में कंपनी लॉन्ग रूट के लिए 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक देती है। Classic 350 में दमदार 349cc का सॉलिड इंजन मिलता है। यह बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसमें 6 वेरिएंट और अलॉय व्हील ऑफर किए जा रहे हैं। इस बाइक में 15 कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। इस बाइक में बड़ा ओडोमीटर और गोल लाइट मिलती है। बाइक के रियर में सिंपल टेललाइट मिलती है।

ये भी पढ़ें: नई MG Windsor EV को टक्कर देंगी 10 लाख से कम कीमत वाली ये धांसू गाड़ियां, जानें माइलेज और फीचर्स

ये भी पढ़ें: इथेनॉल से चलेगी Hero की नई Xtreme 160R 2V, ABS के साथ ड्रेग रेस टाइमर जैसे फीचर्स हुए शामिल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो