चुनाव 2024खेलipl 2024वीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीipl 2023भारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

इस स्टाइलिश बाइक की कम हो गई कीमत, 220 km/h की टॉप स्पीड और 15 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक

बाइक में राइडर की सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक में 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, यह बाइक अलॉय व्हील और स्मूथ राइड के लिए हैवी सस्पेंशन पावर के साथ आती है।
03:19 PM Jun 28, 2024 IST | Amit Kasana
Triumph Street Triple R
Advertisement

Triumph street triple r price reduced details in hindi: यंगस्टर्स हवा से बातें करने वाली तेज स्पीड बाइक्स पसंद करते हैं। दमदार इंजन में आने वाली इन मोटरसाइकिलों में मस्कुलर लुक्स और सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक मिलते हैं। बाजार में एक हाई स्पीड बाइक है triumph street triple r. यह बाइक 220 km/h की टॉप स्पीड जनरेट करती है। अब triumph ने अपने दो स्मार्ट बाइक की कीमतों में कटौती की है।

Advertisement

 

 

Advertisement

Triumph ने अपनी Street Triple R पर 22000 रुपये और RS वेरिएंट पर करीब 14000 रुपये कम किए हैं। इन दोनों धाकड़ बाइक्स में हाई पावर के लिए 765cc का सॉलिड इंजन और हाई स्पीड के लिए 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि triumph street triple r सड़क पर महज 3.7 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने की क्षमता रखती है।

 

Street Triple R Key 
Highlights
Engine Capacity765 cc
Transmission6 Speed Manual
Kerb Weight168 kg
Fuel Tank Capacity15 litres
Seat Height826 mm
Max Power118.4 bhp

 

Triumph Street Triple R स्ट्रीट लुक बाइक

कीमतें कम करने के बाद Street Triple R शुरुआती कीमत 9.95 लाख रुपये एक्स शोरूम और Street Triple RS 11.95 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। Triumph Street Triple R के फीचर्स की बात करें तो ये स्ट्रीट लुक बाइक है, जिसे खास हाई स्पीड और संकरी जगहों में चलाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें हाई पिकअप के लिए 118.4 bhp की पावर और 80 Nm का टॉर्क जनरेट होता है।

 

 

Triumph Street Triple R के फीचर्स

इसमें राइडर की सुरक्षा के लिए आगे और पीछे दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक दी गई है, ये बाइक एंटी- लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की एडिशन सेफ्टी के साथ आती है, जो दोनों टायरों पर फुल कंट्रोल करता है। बाइक का कुल वजन 168 किलोग्राम का है, जिससे इसे भीड़भाड़ वाली जगहों पर चलाने में दिक्कत नहीं होती है। बाइक में 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जिससे इसे लॉन्ग रूट पर लेकर सफर कर सकते हैं।

 

 

Triumph Street Triple R के जानें फीचर्स

 

बाइक में 3 वेरिएंट और 7 कल ऑप्शन 

Triumph Street Triple R का बाजार में Ducati Monster, BMW F 900 R और Kawasaki Z900 से मुकाबला होता है। Ducati Monster 14.62 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलती है। यह स्पोर्ट्स बाइक है जो 3 वेरिएंट और 7 कल ऑप्शन में अवेलेबल है। डुकाटी मॉन्स्टर में 937cc BS6 जबरदस्त इंजन दिया गया है। इसमें सड़क पर 109.96 bhp की पावर और 93 Nm का टॉर्क मिलता है। बाइक के आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दी गई है। बाइक का का वजन 188 किलोग्राम है और इसका फ्यूल टैंक 14 लीटर का दिया गया है।

 

Monster Key 
Highlights
Engine Capacity937 cc
Mileage19 kmpl
Transmission6 Speed Manual
Kerb Weight188 kg
Fuel Tank Capacity14 litres
Seat Height820 mm

 

ये भी पढ़ें: क्या Honda Activa 7G होगी Hybrid? एडिशन पावर से बचेगा पेट्रोल का खर्च

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को टक्कर देती है ये बाइक, 17 लीटर का फ्यूल टैंक और 348cc का धाकड़ इंजन, जानें कीमत

ये भी पढ़ें: Yamaha टू व्हीलर लवर्स की बल्ले-बल्ले, सस्ते में मिल रहे ये 2 स्कूटर, 49 Kmpl की माइलेज

Advertisement
Tags :
Triumph Street Triple R
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement