बार-बार चार्ज करने की टेंशन खत्म, इस स्कूटर में बड़ी बैटरी, एक बार चार्ज होने पर चलता है 150 Km
TVS iQube ST with 5.1kWh battery pack: ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर जो एक बार फुल चार्ज होने पर ज्यादा से ज्यादा किलोमीटर तक चलें ज्यादा पसंद किए जाते हैं। बाजार में अलग-अलग बैटरी पैक साथ स्कूटर आते हैं। एक स्कूटर है जो 5.1kWh की बैड़ी बैटरी पैक साथ आता है और यह सिंगल चार्ज पर करीब 150km की रेंज देता है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं TVS iQube ST की। इसमें एडवांस सेफटी फीचर्स दिए गए हैं।
सड़क पर 82kmph की टॉप स्पीड देता है यह धांसू स्कूटर
TVS iQube ST पिकअप में पेट्रोल स्कूटर को टक्कर देता है। यह हाई स्पीड स्कूटर है, जो सड़क पर 82kmph की टॉप स्पीड देता है। इसमें 3.4kWh बैटरी पैक का ऑप्शन भी मिलता है। यह स्कूटर शुरुआती कीमत 1.17 लाख एक्स शोरूम में मिलता है। इसका 5.1 kWh बैटरी पैक का मॉडल 1.98 लाख रुपये ऑन रोड पर आता है।
स्कूटर में अलॉय व्हील और एलईडी हेडलाइट
TVS iQube ST 5 वेरिएंट में अवेलेबल है, यह स्कूटर 4:30 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसमें डिस्क ब्रेक और सिंपल हैंडलबार दिया गया है। कंपनी अपने इस स्कूटर में अलॉय व्हील ऑफर कर रही है। इसमें एलईडी हेडलाइट और पार्किंग असिस्ट सिस्टम दिया गया है। स्कूटर में टर्न नेविगेशन और मोबाइल कनेक्टिविटी मिलती है।
TVS iQube ST में आते हैं ये फीचर्स
- स्कूटर में 30 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज दिया गया है।
- डिस्क ब्रेक और सिंगल पीस सीट मिलती है।
- फास्ट चार्जर से 2 घंटे में 80% तक चार्ज हो जाता है।
- 5 इंच की TFT डिस्प्ले मिलती है, जो इसके लुक्स को बढ़ाती है।
- 12 इंच के टायर साइज मिलते हैं, यह हाई स्पीड स्कूटर है।
ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक, 349 Cc का इंजन, ये है Royal Enfield की हाई माइलेज बाइक
ये भी पढ़ें: Yamaha के इस स्कूटर में 21 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज, 49 Kmpl की माइलेज, जानें कीमत