98 हजार में TVS ने पेश की सबसे फास्ट 125cc बाइक, बजाज-हीरो से होगी कांटे की टक्कर
TVS Raider iGO: भारत में 125cc बाइक सेगमेंट में अब काफी मॉडल आ चुके हैं। लगातार यह सेगमेंट ग्रोथ कर रहा है क्योंकि यही एक ऐसा सेगमेंट है जिसमें माइलेज के साथ पावर भी मिलती है। TVS Motor ने अपनी 125cc बाइक Raider का iGO वेरिएंट पेश किया है । इसमें अब एक बूस्ट मोड दिया है जोकि सेगमेंट फर्स्ट फीचर भी है। कंपनी का दावा है कि ये अपने सेगमेंट की सबसे फ़ास्ट बाइक है।
TVS Raider के इस नए वेरिएंट लो नए नार्डो ग्रे (Nardo Grey) कलर ऑप्शन के साथ लाया गया है। कंपनी ने इसके LCD क्लस्टर को भी अपग्रेड किया है। इसमें अब अको 85 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स मिलेंगे।
कीमत, इंजन और फीचर्स
नई TVS Raider में iGO असिस्ट टेक्नोलॉजी को शमिल किया है। यह सेफ और फ़ास्ट बाइक के रूप में आई है।
टॉप फीचर्स
- बेस्ट इन क्लास टॉर्क
- एडवांस्ड iGO असिस्ट विथ 0.55Nm
- एडिशनल टॉर्क
- सेगमेंट फर्स्ट बूस्ट मोड
- बेस्ट इन क्लास Acceleration
- मल्टीपल राइड मोड्स
- नार्डो ग्रे कलर
- वौइस् असिस्ट
- ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
- कॉल हैंडलिंग
- नोटिफिकेशन मैनेजमेंट
- टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन
- स्मार्ट कनेक्ट प्लेटफ़ॉर्म
यह भी पढ़ें: Mahindra की सबसे सस्ती SUV की भारी डिमांड, आज करोगे बुक तो एक साल बाद मिलेगी चाबी
इंजन और पावर
नई TVS Raider में एडवांस्ड 124.8 cc का एयर एंड आयल कूल्ड 3V इंजन दिया है जो 8.37kW की पावर देता है। इसमें मल्टीपल राइड मोड्स मिलते हैं। बाइक में 17 इंच के व्हील्स दिए गये हैं। इस बाइक में 5 एडजस्ट होने वाला मोनो शॉक सस्पेंशन दिया है। नई TVS Raider iGO की कीमत 98,389 (Ex-showroom Delhi) रुपये रखी है। कंपनी का दावा है कि बाइक अब 10% ज्यादा माइलेज भी देगी। इसमें 0.55 Nm टॉर्क को बढ़ाया है।
बजाज प्लसर N125 से होगा मुकाबला
नई TVS Raider अब बजाज की नई प्लसर N125 को टक्कर देगी। ये बजाज की सबसे 125cc बाइक सेगमेंट में यह सबसे पावरफुल बाइक है। इस बाइक में LED हेडलाइट और टेल लाइट की सुविधा मिलती है। इसकी सीट स्प्लिट है। बाइक में बोल्ड फ्यूल टैंक मिलता है जो इसे स्पोर्टी लुक देने में मदद करता है। बाइक पर लगे ग्राफिक्स इसे ख़ास लुक देने में मदद करते हैं।
इंजन को बात करें तो इस बाइक में एक दम 125cc का इंजन दिया है को 12 PS की पावर और 11 Nm का टॉर्क देता है। ये के दम नया इंजन है जो साइलेंट वर्क करता है और शोर पैदा नहीं करता। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। Pulsar N125 की कीमत 94,707 रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा TVS की नई बाइक का सीधा मुकाबला Hero Xtreme 125R से भी होगा। बाइक की कीमत 95,800 रुपये से शुरू होती है।
यह भी पढ़ें: ये हैं भारत की फुल पैसा वसूल SUVs, कीमत 6.12 लाख से शुरू